नागदा- अटल निसर्ग उद्यान सहित अन्य उद्यानो में लाईट एवं झूलो के मरम्मत, पीने का पानी तथा साफसफाई व्यवस्था हेतु नगर प्रशासक को पत्र सौपा।



Nagda(mpnews24) -  शहर कांग्रेस महासचिव स्वदेश क्षत्रिय ने हाउसिंग बोर्ड स्थित अटल निसर्ग उद्यान एवं क्षेत्र में स्थित उद्यानो में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिये नगर प्रशासक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सांसद महोदय एवं विधायक महोदय को पत्र दिया है।
श्री क्षत्रिय ने पत्र में बताया कि नगर पालिका द्वारा अटल निसर्ग उद्यान सुबह 6 बजे से 9 बजे तक एवं शाम को आमजन के लिये खोल दिया गया है। किन्तु यहाँ पर पूर्ण रूप से कई विसंगतियाँ है। उद्यान में शाम को लाईटे बंद होने से अंधेरा हो जाता है जिससे वहां घुमने वालो को बहुत परेशानी होती है तथा उद्यान में रात्रि में जीव जन्तुओं से  छोटे बच्चो पर हमेशा खतरा मंडराता है। साथ ही उद्यानों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से नागरिको को भी परेशानी होती है। उद्यान में लगे झूले, चकरी एवं बच्चो के खेलने की सामग्री भी टूट फूट गई है उन्हें दुरूस्त करने की मांग की है। इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अटल मिनी उद्यान में भी उपरोक्त समस्याओं के साथ ही उद्यान की बाउण्ड्रीवॉल की ऊँचाई 6 फुट से कम करके 4 फुट करने की मांग की है।
इसी प्रकार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एमआईजी स्थित उद्यान में भी रात्रि में असामाजिक तत्व बैठकर नशापानी करते है। इस उद्यान के गेट को भी किसी ने तोड़ दिया है। साथ ही उद्यान में लाईट, वाटर कुलर एवं पानी की टंकी की व्यवस्था करने की मांग की है।
श्री क्षत्रिय ने अधिकारियो ने उद्यान का औचक निरीक्षण कर उपरोक्त समस्त समस्याओं को तुरन्त हल करने की मांग की है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget