नागदा - नागदा के मास्टर प्लान में सम्मिलित करने हेतू विधायक गुर्जर ने दिये 20 सुझाव



Nagda(mpnews24)।   नगर के सुव्यवस्थित विकास को गति मिले इस हेतू विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने नागदा विकास योजना प्रारूप 2035 में 20 सुझावों को सम्मिलित करने हेतू संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, उज्जैन को प्रेषित किये है।
श्री गुर्जर ने सुझाव के संबंध में अवगत कराया कि प्रस्तावित नागदा जिले के समस्त कार्यालय एक स्थान पर हो इस हेतू एक स्थान पर पर्याप्त मात्रा में भूमि को चिन्हित किया जाये।
यातायात व्यवस्था एवं शहर में आवागमन हेतू आसान पहुंच मार्ग सुझाव:-
- नागदा बायपास रोड ओव्हर ब्रिज से पुरानी कोटा रेल्वे लाईन की भूमि खाली पडी है पर रोड निर्माण कर जवाहर मार्ग व बिरलाग्राम ओव्हर ब्रिज से जोडा जाए।
- 56 ब्लाॅक से एम.जी. रोड तक रेल्वे लाईन के किनारे नये मार्ग का निर्माण किया जाये जिससे की नागदा रेल्वे स्टेशन आने हेतू तीसरा नया मार्ग का निर्माण हो सके तथा यात्रीयों को सुविधा हो।
- चम्बल नदी पर दडिया स्टाप डेम व नायन स्टाप डेम के मध्य गवर्नमेंट काॅलोनी रोड से गणगौर घाट, छठमैया घाट से होते हुए बीसीआई स्टाॅफ काॅलोनी के पीछे चंबल नदी के किनारे-किनारे नायन रोड के रास्ते तक रोड बनाने का प्रस्ताव करें जिससे कि क्षैत्र पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित हो सके। युपी, बिहार वासियों के छठमैया का जो पर्व चंबल नदी के किनारे पानी में खडे होकर सूर्य को अर्द्ध देते हुए मनाते है तीनों घाट आपस में जुड जायेगें व चम्बल नदी के बीच के टापू को भी पिकनिट स्पाॅट बगीचे के रूप में विकसित कर सकते है।
- नागदा एक औद्योगिक क्षैत्र है इस हेतू एक व्यवस्थित ट्रांसपोर्ट नगर व मैकेनिक नगर रिंग रोड पर दुर्गापुरा के आसपास प्रस्तावित किया जाये।
- औद्योगिक रिंग रोड पर रेल्वे फाटक क्रं. 2 पर रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण व इसे आगे बढाते हुए ग्राम टकरावदा, मेहतवास तक जोडा जाये।
- आगामी सिंहस्थ को देखते हुए बिरलाग्राम की ओर एक नये प्लेटफार्म का निर्माण व रेल्वे स्टेशन से सीधे गंदे नाले, जी ब्लाॅक होते हुए बिरलाग्राम मार्केट तक नये मार्ग का निर्माण किया जाये।
- शहर में आने के लिए मण्डी पुलिस थाने से बायपास रोड तक नये मार्ग का निर्माण किया जाये।
- शहर में आने के लिए पाडल्या रोड से बायपास रोड तक नये मार्ग का निर्माण किया जाये।
- दुर्गापुरा से मण्डेलिया केमिकल के पास केमिकल काॅलोनी के समीप नये रोड का निर्माण जिससे की जनता को आने जाने में काफी सुविधा होगी तथा औद्योगिक रोड पर चक्काजाम व दुर्घटना से मुक्ति मिलेगी।
- बिरलाग्राम पेट्रोल पंप के समीप हवाई पट्टी रोड से सीधे केमिकल डिवीजन की ओर जाने वाले रास्ते पर मेहतवास तक 4 लेन रोड को प्रस्तावित किया जाये।
- चेतनपुरा होटल रांगोली के सामने से नयी रोड का निर्माण करते हुए भीमपुरा, बेरछा रोड से जोडा जाये।
अन्य प्रस्ताव:-
- मुक्तेश्वर महादेव मंदिर व चामुण्डा माता मंदिर चंबल नदी पर घाटो का निर्माण कर पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित कर सकते है।
- प्रस्तावित नागदा जिले हेतू शहर के मध्य कृष्णा जिनिंग की भूमि सर्वे नं. 438 पर शासकीय कार्यालय का प्रस्ताव या स्टेडियम का प्रस्ताव किया जाये।
- टेम्पल गेस्ट हाउस व बिरला मंदिर के पास इण्डोर स्टेडियम का निर्माण हेतू भूमि चिन्हित की जाये।
- बनबना तालाब पर फुड पार्क बनाकर पिकनिक स्पाॅट के रूप में विकसित किया जाये।
- गवर्नमेंट काॅलोनी व बिरलाग्राम में शादी व अन्य कार्यक्रम हेतू कम्युनिटी हाॅल का निर्माण हेतू जगह चिन्हित करने आदि प्रस्ताव प्रेषित किये गये है।
विकास योजना में सम्मिलित ग्राम हेतू प्रस्ताव:-
- विकास योजना में सम्मिलित ग्राम पारदी से खजुरनाला होते हुए अमलावदिया रोड व ग्राम लसुडिया होते हुए ग्राम डाबरी नागदा-उज्जैन रोड तक का निर्माण।
- विकास योजना में सम्मिलित ग्राम टकरावदा से ग्राम भाटीसुडा रोड व ग्राम टकरावदा से ग्राम अजीमाबाद पारदी तक रोड का निर्माण का प्रस्ताव।

Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget