नागदा - 18 लाख 95 हजार नगद व दो कार जप्त, मामला आईसीआईसीआई बैंक घोटाले का विधानसभा में छः आरोपीयों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी भी गृह विभाग ने दी



Nagda(mpnews24)।  आईसीआईसीआई बैंक घोटाले का मामला मंगलवार विधानसभा में गूंजा। विधानसभा में पुछे गए प्रश्न के उत्तर में प्रदेश के गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने जवाब दिया है कि बैंक घोटाले में अभी तक 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे 18 लाख 95 हजार रूपये नगद तथा दो कार जिनकी लागत 19 लाख 10 हजार रूपये है को जप्त किया गया है।

क्या है मामला
गौरतलब है कि देश की ख्यातीनाम निजी बैंक आईसीआईसीआई शाखा नागदा में किसानों के खातों से करोडों रूपये की राशि बैंक के अधिकारियों ने ही धोखाधडी कर निकाल ली थी। जिसको लेकर लगभग 30 से अधिक कृषकों ने पुलिस थाना नागदा मण्डी में शिकायत दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है वहीं लाखों रूपये की नगदी भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

विधानसभा में गृहमंत्री ने दिया जवाब
मंगलवार को विधानसभा में आईसीआईसीआई बैंक शाखा नागदा के अधिकारियों द्वारा कृषकों के साथ्ज्ञ की गई धोखाधडी का मामला उठा। विधानसभा में पुछे गए प्रश्न के लिखित उत्तर में गृहमंत्री डाॅ. मिश्र ने बताया है कि थाना नागदा जिला ज्जैन पर 11 फरवरी को अपराध क्र. 64/21 धारा 420, 409, 34 भादवि का आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी आरोपी दिलीप व्यास पिता प्रहलादव्यास निवासी बनबना थाना नागदा व अन्य आरोपीगण के विरूद्ध पंजीब, कर विवेचना में लिया गया है।

डाॅ. मिश्र ने बताया कि प्रकरण की विवेचना में आईसीआईसीाआई बैंक के मुख्य आरोपी दिलीप व्यास पिता प्रहलाद व्याास निवासी बनबना, बैंक मैनेजर वैभव बढेरा पिता ओमप्रकाश बढेरा निवासी वेदनगर उज्जैन, डिप्टी बैंक मैनेजर सिद्धुलाल राठौर निवासी खंजरपुर थाना सारंगपुर जिला राजगढ, केशियर सुशील पिता रामगोपाल मीणा निवासी शिवलोक खजूरीकला पिपलानी भोपाल, कंज्युमर सर्विस आॅफिसर अंकित पिता रमेश कपुर निवासी कृष्ण परिसर थाना नानाखेडा उज्जैन, यशराजसिंह सोलंकी पिता किशोर सोलंकी निवासी राजपुत मोहल्ला नरवर जिला उज्जैन को 18 फरवरी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपीयों से नगदी कुल 18 लाख 95 हजार रूपये एवं 2 वाहन जिनकी कीमत 19 लाख 10 हजार है जप्त किये गये है। प्रकरण की विवेचना जारी है। विधानसभा में उक्त प्रश्न महिदपुर विधायक बहादुरसिंह चैहान ने किया था।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget