नागदा - बदलाव की शुरुआत किसी ओर से नहीं बल्कि खुद से ही करना होती है नपा सीएमओ ने लॉन्च किया हर्बल गुलाल



Nagda(mpnews24)।  मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्यकुमार खोब्रागडे ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आने वाले होली के पावन पर्व को देखते हुए, शहर के युवा जितेंद्र द्वारा हर्बल गुलाल तैयार किया गया है। जिसका उपयोग कर हम स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर दे सकते है।

कैसे बना है हर्बल गुलाल
जितेंद्र राठौर द्वारा बताया गया कि मंदिरो से पूजा के फूलों को सूखा कर एवम हल्दी मिलाकर पिला रंग तैयार किया गया है, इसी तरह पालक से हरा रंग एवं ,चुकंदर से गुलाबी रंग, लाल पत्तागोभी से लाल रंग एवम पलाश के फूल से नारंगी रंग से कई रंग तैयार किए है। हर्बल रंग को 25 से 30 दिनों में तैयार हुआ है, यह गुलाल 50 रुपए का 100 ग्राम रखा गया है

हर्बल गुलाल के फायदे
हर्बल गुलाल से हमारे शरीर को कोई भी नुकसान नहीं है यह रंग बच्चो को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। गुलाल मुंह के अंदर भी चला जाए तो कोई नुकसान नहीं है। इस दौरान स्वच्छता नोडल अधिकारी डॉ. उपेन्द्र सिंह व कन्हैयालाल चैहान, नीलेश रघुवंशी, संदीप चैहान आदि उपस्थित थे

आय से प्राप्त 10 प्रतिशत राशि गरीब बच्चों पर करेंगे खर्च
हर्बल गुलाल को बेचकर जो भी राशि आएगी उसका 10 प्रतिशत स्लम बस्ती के गरीब बच्चों में दान किया जाएगा। यह गुलाल जितेंद्र राठौर, एव सोनेश यादव द्वारा किया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget