नागदा - नगरीय निकाय चुनाव हेतु पर्यवेक्षकों ने कांग्रेसजनों से की रायशुमारी



Nagda(mpnews24)।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना मालवीय रविवार दोपहर 1 बजे स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचे। नगर पालिका नागदा के समस्त 36 वार्डों के दावेदारों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।

श्री पटेल ने उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका चुनाव कांग्रेस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इस हेतू कांग्रेस को एक सूचारू रूप से कार्य करना होगा उसके पश्चात ही कांग्रेस को जीत मिलेगी। उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निर्देशित किया है कि पूर्व में जो वार्ड प्रभारी बनाये गये थे वे सभी अपनी रिपोर्ट विधायक कार्यालय को दो दिन में सौपे। वार्डवार सभी कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक की जाये। नगर पालिका एवं वार्ड स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया जाये वहीं जिन प्रत्याशियों का चयन होना है उनके पूर्व के आधारों की जानकारी प्राप्त की जाये तथा प्रत्याशियों के चयन हेतू किन-किन के द्वारा अनुशंसा की जाये उसके जानकारी एकत्रित की जाये। वहीं पूर्व पार्षदों एवं उनके पुनः उम्मीदवारी, मौर्चा संगठनो के उम्मीदवारों की सूची, चयन समिति की बैठक की तिथि सूनिश्चित की जाये। श्री पटेल ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि हमें एकजुट होकर नागदा नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनाना है।

कांग्रेस को जिताने के लिए होंगे भरपूर प्रयास
इस अवसर पर श्री गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जो भी निर्णय चुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर किया जाएगा उसे हम सभी मानकर कांग्रेस को जिताने में अपना पुरा प्रयास करेंगें। जिस तरह विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने मेहनत करी है उसके दुगने जोश खरोश के साथ नगर पालिका चुनाव में हमें मेहनत करना है और कांग्रेस का बोर्ड बनाना है नगर की जनता भी वर्तमान में कांग्रेस के साथ खडी है भाजपा परिषद् व भाजपा नीतियों से परेशान जनता हमारी और आस लगाये बैठी है इसलिए हम संकलपित होकर कांग्रेस को जिताये।

कार्यकर्ताओं को राजगढ जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मालवीय ने भी सम्बोधित किया। उसके पश्चात श्री पटेल व श्रीमती मालवीय द्वारा विधायक श्री गुर्जर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल की उपस्थिति में वार्ड 1 से लेकर 36 वार्डों के दावेदारों व अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों से पृथक-पृथक चर्चा की।

यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राधे जायसवाल, समरोज लाला, रमेश अखण्ड, शिवनारायण चैधरी, रघुनाथसिंह बब्बु, मण्डलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य, युसुफ पहलवान, अजय शर्मा, मोहनलाल ठन्ना, हिरालाल धाकड, दिपक गुर्जर, निशा चैहान, सेवालाल यादव, बल्लु गुर्जर, इशान भाटिया, अनिल सोनी, आसिफ हुसैन, आनन्द दिक्षित, नरेन्द्र गुर्जर, मंजु ररोतिया, योगेश मीणा, प्रमोदसिंह चैहान, कमलेश चावण्ड, संदीप चैधरी, महेन्द्र यादव, दिनेश ररोतिया, हेमलता शाक्य, श्यामा राव, अमित राठौर, कौशल्या ठाकुर, नरेन्द्र रघुवंशी, जितेन्द्र सुनेरी, अययुब मेव, मोहम्मद रंगरेज, राकेश वाजपेयी, सुरेन्द्र साहनी, रणजीत क्षत्रिय, नरेन्द्र शर्मा, बाबुलाल, लोकेन्द्र डोडिया, मुकेश मालवीय, शैलेन्द्र शर्मा, राजु जोशी, जितेन्द्र कुशवाह, प्रवीणसिंह चैहान, साईराम सेन, मुन्ना सरकार, प्रदीप डे, नरेश शर्मा, संतोष सोलंकी, आशाराम चैहान, आशीष जैन, कैलाश राठौर, लोकेश चैहान, रवि ललावत, दिनेश दुबे, शैलेन्द्रसिंह चैहान, गोपालसिंह कुशवाह, मनोज पाण्डे, सुल्तान खोकर, राजु जोशी, जितेन्द्र डागर आदि उपस्थित थे।

बाॅक्स
कांग्रेस पार्षदों ने भी रखी अपनी राय

नपा व को लेकर पर्यवेक्षक श्री पटेल, श्रीमती मालवीय, जिलाध्यक्ष श्री पटेल, विधायक श्री गुर्जर के समक्ष कांग्रेस के सभी पार्षदो ने अपनी राय रखी। जिसमें बताया गया कि समस्त पार्षदो की ओर से जमीनी कार्यकर्ता को टिकिट दिया जावे। इस दौरान अध्यक्ष पद हेतु हेमलता मिमरोट, मंजु ररोतिया ने अपने आवेदन पर्यवेक्षक को सौपे। साथ ही सभी पार्षदो ने कहा कि पिछले पांच सालो में नगर की समस्याओं को प्रतिपक्ष नेता सुबोध स्वामी के नेतृत्व में परिषद में उठाया है एवं नगर विकास में कंधे से कंधा मिलकर कार्य किया है। इस अवसर पर पार्षदगण जगदीश मिमरोट, योगेश मीणा, प्रमोद चैहान, संदीप चैधरी, कमल चावण्ड, मंजु दिनेश ररोतिया, संगीता महेन्द्र यादव ने पर्यवेक्षको को बताया कि पार्टी जिसे भी टिकिट देगी हम सभी मिलकर शहर अध्यक्ष राधे जायसवाल के नेतृत्व में जिताकर नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर परिषद बनायेंगे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget