नागदा - खाचरौद में एक वेन्टीलेटर, 10 आॅक्सीजन रेस्पीरेटर क्रय करने हेतू 10 लाख रूपये की स्वीकृति- विधायक गुर्जर



Nagda(mpnews24)।  खाचरौद शासकीय चिकित्सालय को कोविड सेंटर प्रारंभ किए जाने हेतू एक वेन्टीलेटर बेड, 10 आॅक्सीजन रेस्पीरेटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन व कोविड बिमारी के उपयोग में आने वाले अन्य चिकित्सकीय उपकरणों के क्रय हेतू विधायक निधि 10 लाख रूपये की स्वीकृति विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने की है।

क्षेत्र के नागरिकों को उपलब्ध हों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं
श्री गुर्जर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्षैत्र के आम नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध हो, वर्तमान में बिमार व्यक्ति के परिवार को एक बेड हेतू दर-दर नहीं भटकना पड रहा है।

सरकार इंजेक्शन एवं आक्सीजन तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही
श्री गुर्जर ने कहा कि शासन कोेरोना मरीजों की आवश्यकतानुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन, आॅक्सीजन बेड व अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रही है अपर्याप्त व्यवस्था के कारण इस महामारी पर शासन नियंत्रण नही कर पा रही है भयावह स्थिति में सरकार को चिंता नही है। जिले स्तर पर व्यवस्था नहीं होने पर तहसील स्तर पर व्यवस्था करने की नोटंकी की जा रही है परंतु तहसील स्तर पर कोविड को नियंत्रण करने हेतू पर्याप्त संसाधन व डाॅक्टर, पेरामेडिकल स्टाफ नहीं है जनता को ही जनसहयोग से व्यवस्था जुटाना होगी, अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी। कांग्रेस पार्टी सही बात बोलती है तो कहा जा रहा है कि यह समय राजनीति का नहीं है जबकि अपनी कमजोरी व अव्यवस्था पर परदा डाल रही है।

तमाम शासकीय एवं निजी अस्पतालों में हो बेड निर्धारित
श्री गुर्जर ने कहा कि तहसील के तमाम शासकीय-अशासकीय चिकित्सालयों को जिसमें जनसेवा, चैधरी हाॅस्पीटल, दुबे क्लीनिक, आराधना खाचरौद को भी वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोविड सेन्टर बना देना चाहिए ताकि क्षैत्र के आसपास के तमाम ग्रामीणों को इसका तुरंत लाभ मिलेगा।

क्षेत्र के अस्पतालों को भी मिले आॅक्सीजन, अधिकारी दें सख्त निर्देश
श्री गुर्जर ने पूर्व में भी कोरोना महामारी से निपटने के अपनी निधि से 25 लाख रूपये की अनुशंसाा की जा चुकी है। औद्योगिक प्रयोजन के आॅक्सीजन को तत्काल क्षैत्र के चिकित्सालयों को देने के सख्त निर्देश प्रबंधकों को देना चाहिए।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget