लैंक्सेस उद्योग ने एक करोड की लागत से बनाया है आईसीयू वार्ड
गौरतलब है कि लैंक्सेस उद्योग द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए एक करोड रूपये की लागत से आईसीयू वार्ड का निर्माण किया था। यहाॅं वेन्टीलेटर से लेकर सभी प्रकार के आधुनीक उपकरण उपलब्ध है। साथ ही आॅक्सीजन आदि की व्यवस्था भी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में उक्त आईसीयू का उपयोग नहीं हो पा रहा था। प्रभारी मंत्री मोहन यादव एवं जिला कलेक्टर आशीषसिंह के द्वारा किए गए प्रयासों का परिणाम है कि यहाॅं आईसीयू प्रारंभ कर दिया गया है तथा अस्थायी कोविड सेंटर भी बना दिया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता अभय चैपडा ने भी सिविल हाॅस्पिटल में अस्थायी कोविड सेंटर बनाऐ जाने की मांग की थी।
बीमा अस्पताल में बनेगा 24 बेड का कोविड सेंटर
जिला प्रशासन द्वारा महामारी के इस विकट समय में नागदा में कोविड सेंटर प्रारंभ करने की पहल की है। अस्थायी रूप से सिविल हाॅस्पिटल आईसीयू में कोविड सेंटर संचालित हो रहा है यहाॅ वर्तमान में 5 बेड की ही व्यवस्था है। प्रशासन द्वारा इंगोरिया रोड स्थित बीमा अस्पताल में 24 बेड का कोविड केयर सेंटर 15 दिनों में प्रारंभ करने की बात कही गई है। जिसके बाद नागदा के मरीजों को यहीं पर सुविधा मिल सकेगी।
व्यवस्थाओं के लिए विधायक ने दिए 10 लाख
नागदा के कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बीमा अस्पताल एवं सिविल अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने पर व्यवस्थाओं, रेमडेसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन रेस्पीरेटर एवं मरीजों को दवाईयों के लिए अपनी विधायक निधि से 10 लाख रूपये की राशि प्रदान की है। जिला कलेक्टर के माध्यम से उक्त राशि स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो जाऐगी। गौरतलब है कि विधायक गुर्जर द्वारा एक वर्ष पूर्व भी कोविड मरीजों के लिए हाईफ्लो आॅक्सीजन मशीन एयरोवो-2 प्रदान की गई थी। साथ ही पीपीईकीट एवं अन्य संसाधनों के लिए बडी राशि दी गई थी। साथ ही एसडीएम को एक लाख रूपये की नगदी राशि भी नागरिकों की मदद के लिए दी थी।
बाॅक्स
कोविड सेंटर में दवाईयों एवं विशेषज्ञ चिकित्सक भेजें प्रभारी मंत्री - चैपडा
सिविल हाॅस्पिटल में अस्थायी कोविड सेन्टर खुल जाने के बाद रेमसीडीवीर आक्सीजन और अन्य आवश्यक दवाइयो कि प्रदाय सुनिश्चित करवाने के मांग जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव व जिलाधीश अशीष सिंह से सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने की है।
चैपडा ने कहा कि नागदा व खाचरोद के उज्जैन व रतलाम में कई मरीज भर्ती है और उनको रेमसीडीवीर इंजेक्शन और आक्सीजन उप्लब्ध नही हो रही है। शासन के प्रतिनिधि के रूप में औषधिनिरिक्षक स्वयं रेमडीसीविर इंजेक्शन उप्लब्ध करवाने में मना कर रहे है। अब नागदा में प्रारंभ हुए कोविड सेन्टर मे रेमडीसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता होगा। ऐसे में इस महत्वपूर्ण इंजेक्शन कि नागदा के लिये प्रथक से सप्लाय सुनिश्चित करवाने की जाना चाहिए। उज्जैन में नागदा के मरीजों को रखने के लिये चिकित्सालय मे स्थान उप्लब्ध करवाये। नागदा में जरूरतमंद मरीजों को एक हजार रूपये में सिटी स्केन कर सहयोग देने का निर्देश उद्योग समूह को देवे। चैपडा ने कहा कि विधायक निधी के बाद भी अगर रोगियो के उपचार मे राशि कम पड़ती है तो नागदा कि जनता से स्वयं एकत्रित करके देंगे। बीमा हास्पिटल को कोविड सेन्टर बनाने मे प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय उद्योग समूह को सहयोग देने को अनुरोध किया है उस पर सीएसआर राशि से शीघ्रता शीघ्र कार्य चालू करवाकर कोविड सेन्टर बनाया जाय।
Post a Comment