नागदा - पुरे शहर में बेरिकेटिंग कर नागरिकों की आवाजाही को रोका, प्रशासन सख्त नियमों का करा रहा पालन कोरोना महामारी से बचाव हेतु सख्त कोरोना कफर््यू लागू, विवाह समारोह की अनुमती नहीं मिलने से नाराजगी



Nagda(mpnews24)।  जिला कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा मंगलवार को आदेश जारी कर 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सख्त कोरोना कफ्र्यू लगाऐ जाने के निर्देश प्रदान किए जाने के बाद स्थानिय प्रशासन द्वारा पुरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। शहर की सीमाओं को जहाॅं सील कर दिया गया है वहीं हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर पुलिस प्रशासन द्वारा रखी जा रही है। शहर की सडकों पर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से उसके घुमने का कारण पुछा जा रहा है तथा कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराया जाकर कोरोना की चैन को तोडने का प्रयास प्रशासन कर रहा है। अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री खरे, बिरलाग्राम थाना प्रभारी श्री जादौन लगातार पेट्रोलिंग कर पुरी स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं तथा कोरोना महामारी से नागरिकों को बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है।


मंगलवार रात्रि में ही सीमाओं को कर दिया सील
जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद मंगलवार की रात्रि में ही स्थानिय अधिकारियों एवं पुलिस विभाग द्वारा शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। साथ ही शहर में भी प्रत्येक मोहल्ले में बेरिकेंटिंग कर हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर निगाह रखी जा रही है। सीमाओं को सील करने के साथ आवश्यक कार्यो हेतु आने-जाने के लिए भी किसी भी प्रकार की अनुमती प्रदान नहीं की जा रही है। इसी प्रकार वैवाहिक समारोह के आयोजन की भी समस्त अनुमतीयों को निरस्त कर दिया गया है।

आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हेतु हुई मिटिंग
एसडीएम श्री गोस्वामी एवं सीएसपी श्री रत्नाकर के मार्गदर्शन में स्थानिय विश्राम गृह पर शहरवासियों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी भविष्य कुमार खोब्रागडे को किराना, सब्जी एवं फल-फु्रट के पास बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। सब्जी विक्रेताओं को पास संबंधित संघ के अध्यक्ष की अनुशंसा पर ही दिए जाऐंगे। एसडीएम ने बताया कि सिमित संख्या में ही पास जारी किए जाऐंगे जिससे की कोरोना कफ्र्यू का पालन किया जा सके। उन्होंने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कंट्रोल की दुकानों पर गोले बनाकर फिजिकल डिस्टेंस का पालन करवाया जावे।

यह थे मिटिंग में उपस्थित
मिटिंग में एसडीएम श्री गोस्वामी, सीएसपी श्री रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी श्री जादौन, तहसीलदार श्री खरे, मुनपा अधिकारी श्री खोब्रागडे, खाद्य अधिकारी नागेश दायमा, ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी, नायब तहसीलदार सलोनी पटवा, उन्हेल तहसीलदार अन्नू जैन, नपाकर्मी निलेश रघुवंशी, ललीत पंथी सहित अन्य उपस्थित थे।

बाॅक्स
लग्न आने के बाद लगा कफ्र्यू विवाह समारोह के आयोजन कैसे हों ?

कोरोना कफ्र्यू में कुछ दिनों पूर्व विवाह समारोह के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर ने क्राईसेस मेैनजमेंट की मिटिंग में लिए गए निर्णय अनुसार कपडा, बर्तन एवं सर्राफा व्यवसाईयों को छूट प्रदान की थी। लेकिन दो दिन बाद ही इस निर्णय को बदलते हुए संपूर्ण जनता कॅफ्र्यू लगा दिया गया है। ऐसे में जिन शहरवासियों ने पूर्व से लग्न मुहुर्त ले रखें तथा लग्न आदि आ चुके हैं उनके सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। क्योंकि हिन्दु रिती-रिवाज अनुसार लग्न लिखे जाने के बाद विवाह किसी भी सूरत में करना होता है। प्रशासन को चाहिए कि सीमित संख्या में ही अनुमती प्रदान कर विवाह समारोह को संपन्न करवाऐं। जिससे की रीति-रिवाज का पालन हो सके। शहर में कई नागरिकों ने अपने पुत्र-पुत्री के विवाह हेतु 21 से 30 अप्रैल की तिथि निर्धारित कर रखी है। ऐसे में इन परिवारों को शुभ मुहुर्त में ही विवाह को संपन्न करवाना है। जिस पर प्रशासन को कोई निर्णय लेना चाहिए।

इनका कहना है
शहर में जनता कफ्र्यू का कडाई से पालन करवाया जा रहा है। इस हेतु पुरे शहर में बैरिकेंटिंग कर पेट्रोलींग की जा रही है। शहर के नागरिकों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने हेतु घर पहुॅंच सेवा के पास मुख्य नपा अधिकारी द्वारा सिमित संख्या में बनाऐ जाऐंगे। विवाह समारोह के आयोजन पर कलेक्टर उज्जैन द्वारा रोक लगा दी गई है।
आशुतोष गोस्वामी, एसडीएम, नागदा
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget