नागदा - कफ्र्यू के दौरान व्यवसाय करने वालों के बनाऐ चालान, लगातार पेट्रोलिंग जारी चैधरी नर्सिंग होम एवं रांगोली होटल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण




Nagda(mpnews24)।  कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण की चेन तोडने के लिए स्थानिय प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग का अमला भरसक प्रयास कर रहा है। अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, मण्डी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री खरे जहाॅं लगातार शहर में पेट्रोलिंग कर नागरिकों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रहे हैं वहीं अनावश्यक घुमने वालों पर कार्रवाई कर सख्ती का संदेश भी दे रहे है। प्रशासन की लगातार कोशिष है कि नागरिकों को संक्रमण से बचाया जाऐ। लेकिन शहरवासी लगातार कोई न कोई आवश्यक कार्य होने का कह कर सडकों पर घुमते दिखाई दे रहे है। शनिवार को विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालकों द्वारा व्यवसाय करने पर उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

चोधरी नर्सिंग होम एवं रांगोली होटल का किया निरीक्षण
एसडीमए श्री गोस्वामी एवं ब्लाॅक मेडिकल आॅफिसर डाॅ. कमल सोलंकी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार को मनोहर वाटिका स्थित चैधरी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। भविष्य में आवश्यकता पडने पर कोविड सेंटर बनाने हेतु पूर्व से सभी स्थलों को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है। यहाॅं नर्सिंग होम के डायरेक्टर डाॅ. सुनील चैधरी से भी प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा कर नर्सिंग होम की सुविधाओं के बारे में चर्चा की। इसी प्रकार रांगोली होटल संचालक मोतीसिंह शेखावत से भी प्रशासनिक अधिकारियों ने होटल पहुॅंच कर चर्चा की। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर आशीषसिंह द्वारा रांगोली होटल को कोविड केयर सेंटर बनाने की अनुमती प्रदान की है तथा यहाॅं लगातार युद्धस्तर पर अस्तपाल प्रारंभ करने की कवायद की जा रही है। श्रमिक नेता एवं मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत के सार्थक विचारों को उनके पुत्र मोतीसिंह धरातल पर उकेरने में लगे हुए है। श्री शेखावत ने शहरवासियों की मदद के लिए अपने लाखों रूपये के होटल को स्वयं के व्यय पर कोविड सेंटर बनाने की पहल की है। इसी के चलते जिला कलेक्टर द्वारा उन्हें अनुमती प्रदान की गई है।


बेवजह निकलने वालों पर कार्रवाई, दुकानों के फाईन किए
  सडकों पर बिना वजह घुमने वालों के विरूद्ध पुलिस अधिकारियों एवं नगर पालिका के अमले द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। इसी प्रकार कफ्र्यू के दौरान भी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोल कर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध भी चालानी कार्रवाई की गई है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget