नागदा - जवानों का उत्साह बढाने के साथ ही सुरक्षित रहने का मंत्र दे रहे सीएसपी रत्नाकर



NAgda(mpnews24)।  कोरोना महामारी की पहली लहर से लेकर पहली से भी ज्यादा खतरनाक दुसरी लहर में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों द्वारा अपने कर्तव्य एवं शहरवासियों की जान बचाने हेतु अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस प्रकार से कार्य कर रहे हैं वह हर देशवासी को गौरवान्वित करने वाला है। शहरवासियों की सुरक्षा हेतु शहर में विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को मानसिक रूप से मजबुत रखने में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। सीएसपी श्री रत्नाकर लगातार शहर में भ्रमण कर प्रत्येक पाईंट पर जाते हैं तथा पुलिस जवानों, नगर सुरक्षा समिति के साथ-साथ नगर पालिका के कर्मचारियों से भी चर्चा करतें है तथा इस महामारी के दौर में उनका मनोबल बनाऐ रखने का भरपूर प्रयास कर रहे है।

मुश्किल दौर है लेकिन शहर को आपकी जरूरत है
सीएसपी श्री रत्नाकर पुलिस जवानों से संवाद करते हैं तथा उनका आत्मविश्वास बढाते हुए कहते हैं कि वर्तमान में मुश्किल दौर जरूर है लेकिन शहरवासियों को आपकी जरूरत है। आपका कार्य सर्वोपरी है तथा हम सबके जीवन की रक्षा करने वाले हैं। रविवार को नगर का भ्रमण करते हुए श्री रत्नाकर ने पुराना बस स्टैंड, थाना चैराहा, कन्या शाला चैराहा एवं प्रमुख मार्गों के पॉइंट को चेक किया जवानों को हिदायत दी गई की संयम और धैर्य से काम लें अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ करें एवं आम जनता को जनता कर्फ्यू का पालन करने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान सीएसपी श्री रत्नाकर ने जवानों  से खुद की सुरक्षा हेतु सैनिटाइजर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी ली साथ ही सैनिटाइजर उपलब्ध है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी ली गई साथ ही हिदायत दी गई की जनता की सुरक्षा के साथ-साथ जवानों को खुद की सुरक्षा पर भी ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।

बाॅक्स
सोश्यल मिडिया पर मारू सक्रिय

जहाॅं जवानों की हौसल आफजाई के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्यरत संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू भी सोश्यल मिडिया पर महामारी में किसी प्रकार से अपने दिमांग को संयमित रखना है इसकी जानकारी सभी तक पहुॅंचा रहे है। रविवार को श्री मारू ने देश के प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित जानकारी को सभी से साझा किया तथा बताया कि कोरोना से आप डरे नहीं इससे दृढ़ता के साथ सामना करे। उन्होंने कहा कि सामान्यतः आदमी की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही वह अवसाद में चला जाता है कि अब मेरा क्या होगा ? जबकि वास्तविकता यह है कि अभी तक भारत में कोरोना से लगभग 2 लाख लोगो की जाने पिछले 14 महीने में गई है। वही हर वर्ष सिर्फ ह्दय रोगों से ही भारत में 15 लाख से अधिक लोगो की मृत्यु हो जाती है। उक्त आंकडों को दर्शाने के प्रति उन्होंने अपना आशय बताते हुए कहा कि हॉस्पिटल बेड, दवाइया, ऑक्सीजन एवं अन्य कमियों के बावजूद हम मन की दृढ़ता से इसका सामना करे और मानसिक रूप से परेशान होने के बजाऐ सकारात्मकता से इस बीमारी का सामना करना है और साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, एवं दो गज दूरी का पूरी ईमानदारी से पालन करना है ताकि ये बीमारी हो ही नहीं।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget