नागदा के लिए 40 लाख एवं खाचरौद को 10 लाख की राशि की अनुशंसा की है
विधायक गुर्जर ने सिविल हाॅस्पिटल में जहाॅं आक्सीजन कंसंट्रेटर, आॅक्सीजन सिलेण्डर, रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य सामग्री हेतु राशि प्रदान की है वहीं ईएसआई हाॅस्पिटल में भी कोविड सेंटर प्रारंभ करने के लिए आॅक्सीजन सिलेण्डर, आॅक्सीजन लाईन, कंसंट्रेटर एवं अन्य सामग्री क्रय करने हेतु उक्त राशि का उपयोग करने की बात कही। इतना ही नहीं विधायक द्वारा 10 लाख रूपये की राशि अतिरिक्त नागदा में स्वास्थ्य सामग्री क्रय करने एवं 20 लाख रूपये की राशि नागदा सिविल हाॅस्पिटल में मिनी आॅक्सीज प्लांट लगाने हेतु प्रदान की है। साथ ही खाचरौद के सिविल हाॅस्पिटल एवं कोविड सेंटर के लिए भी वेंटिलेटर, रेमडेसिविर इंजेक्शन, आॅक्सीजन कंसंट्रेटर, आॅक्सीजन सिलेण्डर आदि के लिए 10 लाख रूपये प्रदान किए है।
सिविल हाॅस्पिटल आईसीयू में 5 एवं आईसोलेशन वार्ड में है 10 मरीज
जिला कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों को चाहिए कि जल्द से जल्द उक्त राशि को जारी कर संबंधित विभाग से तत्काल खरीदी करना चाहिए। क्योंकि वर्तमान में हालात काफी खराब है। सिविल हाॅस्पिटल के कोविड सेंटर आईसीयू में 5 मरीज भर्ती हैं वहीं आईसोलेशन वार्ड में 10 मरीजों को भर्ती किया जा सकता है। आईसोलेशन वार्ड में जहाॅं तत्काल आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की सख्त आवश्यता है वहीं आईसीयू के मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं अन्य सामग्री की आवश्यकता है। ऐसे में जिला प्रशासन को तत्काल सिविल हाॅस्पिटल अथवा जिला स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उक्त सामग्री उपलब्ध करवाना चाहिए।
बाॅक्स
रेमेडेसिविर इंजेक्शन के आवंटन में नागदा-खाचरौद से भेदभाव क्यों ?
शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा उज्जैन जिले के विभिन्न अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन के किए गए आवंटन को लेकर नागदा-खाचरौद को एक भी इंजेक्शन आवंटिन नहीं किया गया। जबकि जिले के 19 में से 17 हाॅस्पिटलों को उक्त इंजेक्शन प्रदान किए गए।
Post a Comment