नागदा - बीमा कोविड सेंटर में बाहरी लोगों की आवाजाही शहर में फैला रही कोरोना - मालपानी राजनीतिक रोटीयाॅं सेकने वाले एक माह में भी नहीं दिलवा पाऐ मरीजों को वास्तविक सुविधा



Nagda(mpnews24)।  कांग्रेस नेता बसंत मालपानी ने बीमा अस्पताल के कोविड सेंटर को राजनीतिक केंद्र बनाने का आरोप लगाया है।

कोविड सेंटर में घुमने वाले भाजपा नेता शहर में फैला रहे संक्रमण
मालपानी ने कहा कि बीमा अस्पताल के कोविड सेंटर में ऑक्सीजन लाइन तक शुरू नहीं हुई है, जिसके कारण गंभीर मरीजों को पर्याप्त उपचार तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोविड सेंटर में प्रवेश प्रतिबंधित है, इसके बावजूद कुछ भाजपा नेता मरीजों को सामग्री उपलब्ध कराने के बहाने अंदर जाकर फोटो खिंचवाकर श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं। वहीं कोविड सेंटर से बाहर आकर वे लोग नगर में घूम रहे हैं, जिससे नगर में संक्रमण बढ़ने का गंभीर खतरा भी बना हुआ है। मालपानी का आरोप है कि बीमा अस्पताल में 24 बेड के कोविड सेंटर में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के बाद भी भाजपा नेताओं ने श्रेय लेने के लिए पहले ही शुरू करवा दिया। अब तक भी ऑक्सीजन लाइन चालू नहीं हो पाई है। भाजपा के कुछ नेताओं ने इसे राजनीतिक अड्डा बना दिया है।

आॅक्सीजन सिलेण्डर अस्पताल के बजाऐ भाजपा नेताओं के घर पहुुॅंचे
मालपानी ने यह भी आरोप लगाया कि उद्योग द्वारा सीएसआर फंड से दिए गए 5 ऑक्सीजन सिलेंडर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में नहीं देते हुए गरीबों के घर पर इलाज के लिए उपलब्ध कराने के नाम पर अपने चहेतों को दे दिए। मालपानी ने प्रशासन से मांग की है कि बीमा अस्पताल के कोविड सेंटर का संचालन कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार किया जाए।

बाॅक्स
बीमा कोविड में सम्मान समारोह पर प्रतिबंध लगाकर कार्यवाही कि जाय

नागदा जं. निप्र। सोमवार को बीमा कोविड हाॅस्पिटल में भाजपा नेताओ द्वारा स्वस्थ हुए मरीजो को फूल माला डालकर बीमा कोविड सेन्टर के अन्दर परिजनो के साथ स्वागत करने कि सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने कठोर शब्दों मे निन्दा करते हुए कार्यवाही कि मांग कि है। जारी विज्ञप्ति में चोपडा ने बतलाया कि शासन द्वारा एक और तो मरीज के परीजनो को कोविड सेन्टर में घुसने पर प्रतिबंधित किया है, वही दूसरी और नेतागण मरीजो के परिजन और कर्मचारियो को.लेकर सम्मान समारोह आयोजित कर रहे। जिससे करोना का संक्रमण बढ़ने कि सम्भावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जनता को सख्ती से पालन कराया जाता है दूसरी और प्रशासन के संरक्षण मे इस तरह कि नोटंकी हो रही है तथा जिला पशासन के आदेश का खुल्लाम खुला उल्लंधन हो रहा है। इस तरह के अनुचित कार्यो से स्वास्थ्य सेवाऐं भी प्रभावित होती हैं । प्रशासन को सत्ता पक्ष के दबाव मे पंगु बना दिया है। जिला प्रशासन से मांग कि है कि पंगु प्रशासन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दोषियो के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाय।

इनका कहना है
बीमा कोविड सेंटर के भीतर बाहरी लोगों का प्रवेश पूर्व से ही प्रतिबंधित किया गया है, और सख्ती बढ़ाई जाएगी एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति को भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
डॉ. संजीव कुमरावत, प्रभारी अधिकारी बीमा कोविड सेंटर
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget