नागदा - करोना कि तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिये केन्द्र राज्यशासन को बीमा चिकित्सालय हस्तांतरित करे।



Nagda(mpnews24)-  करोना महामारी के दौरान नागदा नगर कि चिकित्सा आवश्यक्ता को देखते हुए केन्द्रीय बीमा हास्पिटल कोक्षेत्र कि जनता कि आवश्यत्ता को देखते हुए पूर्णतयासुविधा  बनाया जाय।इसके लिये केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द  जी गेहलोत से मांग कि गई है कि करोना कि तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उक्त भवन को मप्रं शासन को हस्तांतरित करने कि कार्यवाही शीघ्र शीघ्र पूरीकि जाय।


उक्त मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अभय चोपड़ा ने बतलाया कि केन्द्रीय मंत्री के प्रयासो से आक्सीजन प्लान्ट भी लगाया जा २हा है।और क्षेत्रीय विधायक द्वारा पैसठ लाख रूपये कि लागत से आई सी यूं बेड भी बनाये जा २हे है।मप्र शासन के पास नागदा और आसपास कि आवश्यताको देखते हुए तीसरी लहर का सामना करने के लिये अन्य कोई उपयुक्तस्थान नही है।

वर्तमानपरिस्थितियो मे चिकित्सको ओर बड़े पेरामेडिकल स्टाफ कि आवश्यक्त ह्रै।ओर रखरखाव व्यय कि आवश्यता है।केन्द्र सरकार और सम्बंधित विभाग ३सकी पूर्ति नही कर सकता है।यह भवन पिछले कई वर्षों से केन्द्र सरकार का उपयोग विहीन है।अतः प्रदेश सरकार से चिकित्सक स्टाप व अन्य सुविधाए प्राप्त करने के लिये ३सका हस्तांतरण नियमानुसार अत्यन्त आवश्यक़् है।नागदा मे वर्तमान चिकित्सा लय को यहा स्थानान्तरणकिये जाने हेतू एवं कोविड कि महमारी का सामना करने हेतू जनहित मे राज्य शास्न द्वारा केन्द्र सरकार से मांग कि जाय।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget