नागदा - फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के पूर्व छात्र निभा रहे हैं अपनी नैतिक जिम्मेदारी विदेश एवं अन्य राज्यों से भी मित्र कर रहे हैं नागदा में सहयोग



Nagda(mpnews24)।  सही कहते हैं कि सेवा कभी भी और कहीं से भी की जा सकती है। इस वाक्य को साकार कर दिखाया है नागदा के फातिमा कॉन्वेंट स्कूल के बैच 1999 के पास आउट छात्रों ने। एक तरफ  दवाइयों एवं इंजेक्शन की कालाबाजारी अपने चरम पर है तो दूसरी तरफ ये छात्र अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर इस खतरनाक महामारी में शहर से ही नहीं बल्कि विदेश एवं अन्य राज्यो से भी सहयोग कर रहे हैं।

कोरॉना जैसी जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए इन छात्रों ने 650 यूनिट्स इंजेक्शंस जो कि कोरोनो मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होंगे, जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपए है, जोएसडीएम आशुतोष गोस्वामी, डॉ. संजीव कुमरावत, बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी को प्रदान किए।

सेवा भारती सदस्यों को भी पूर्व छात्रों द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई
बीमा अस्पताल कोविड सेंटर में भोजन सेवा हेतु सहयोग राशि ग्यारह हजार रुपए सेवा भारती  के अकाउंट में सदस्यों  ने प्रदान की है। इस पुनीत कार्य में सचिन वोरा, कृष्णकांत गुप्ता, हितेष कांठेड़, निलेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अब्बास ठाकरावाला, गौरव पवार, विकास दायमा सभी नागदा से एवं गौरव भारतीय (आबूधाबी), जितेंद्रसिंह राठौर (मुंबई), कमलेश गुप्ता (चिली), सुरजीत (पंजाब),  नितिन चैहान (आर्मी), आदित्य रघुवंशी (इंदौर), श्रीजीत पिल्लई (केरल), प्रकाश चंद्र (इंदौर), कमल शर्मा (हाथरस यूपी), प्रदीप पाटील (अमरावती) ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, तहसीलदार आशीष खरे, स्वास्थ्यकर्मी नितेश उपाध्याय
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget