नागदा - भूख, भय और भृष्टाचार... कोरोना काल में पनप रहा है ?



Nagda(mpnews24)।  कोविड 19 के इस दौर में वह सब कुछ हो रहा जिसकी किसी ने जीवन मे कभी भी कल्पना नहीं की होगी। सत्ता में बैठे लोगो ने भी नही सोचो होगा कि पांसा ऐसा भी पड़ सकता है। नेताओं ने तो अच्छे दिन आ गए का नारा बुलंद कर रखा था। लेकिन कोविड 19 की दूसरी लहर ने सब  उलट कर दिया। इस दौर में गरीब का रोजगार छीन जाने के कारण भूख का सामना कर रहा है। कोविड 19 का भय इतना बैठ गया कि जाने-अनजाने कोई किसी के घर चला जाए तो उस घर वाले की सांसे फूलने लग जाती है। पड़ोसी- पड़ोसी को पास बिठाने से डरता है। डर हो भी क्यो नही हर जगह से खबर मिल रही है कि  कोरोना के कारण अमुक-अमुक दुनिया छोड़ गया।

बात भृष्टाचार की  करें तो वर्तमान दौर में हर कोई अवसर का लाभ उठाकर मोटा माल पकडऩे में लगा हुआ है। अस्पताल के गलियारो से लेकर हर तरफ भृष्टाचार का डंका बज रहा है। ग्लानि तो तब होती है जब यह सुनने को मिलता है कि की अस्पताल में भर्ती होने से पूर्व ही पीड़ित के बेड  को पहले से बुक कर उचे दाम  बेच दिया ? खेर कुछ भी हो  लेकिन कोविड 19 के दौर में जो हो रहा है वह ठीक नही है। प्रसाशन को सबसे पहले कालाबाजारी करने वालो पर नकेल कसना होगी। सत्ता में बैठे लगों को भी  खुल कर कडे आदेश देना होंगे जनता कभी माफ नही करेगी ? क्योकि जनता को नेताओं ने ही अच्छे दिन आ गए की बात कही थी ? लेकिन  अभी तो भूख, भय और भृष्टाचार के स्वर सुनाई दे रहे है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget