नागदा - आज संपूर्ण जिले में पन्द्रह सौ के लगभग बेड उपलब्ध, नहीं जाना होग किसी को भी उपचार के लिए अन्य स्थान पर - प्रभारी मंत्री यादव



Nagda(mpnews24)।  1 अप्रैल 2021 को संपूर्ण उज्जैन जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोरोना बिमारी के उपचार हेतु मात्र 463 बेड उपलब्ध थे, जबकि वर्तमान में 1500 से अधिक शासकीय एवं निजी भी जोड दिए जाऐ ंतो लगभग 2500 बेड जिले के नागरिकों के उपचार हेतु उपलब्ध है। जिसमें कोरोना महामारी में क्षेत्र के नागरिकों का समुचित उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में पाॅजिटिवीटी दर भी 24 से गिरकर 16 हो गई है ऐसे में कोरोना से लडाई हम जीतने की स्थिति में आ गए है सभी क्षेत्रवासियों का निरंतर इसी प्रकार सहयोग मिलता रहा तो इस माह के अंत तक हम कोरोना को हरा देंगे।

यह बात उच्च शिक्षा मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव ने रविवार को बीमा कोविड सेंटर पर विभिन्न सामग्री प्रदान करने के अवसर पर कही। मंत्री श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा संपूर्ण प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद एवं सभी भाजपा नेताओं द्वारा एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। उसी का परिणाम है कि जिले की स्थिति दुसरी लहर में सुधर रही है। उन्होंने कहा कि अब दुसरी, तिसरी या कोई सी भी लहर आ जाऐ प्रदेश की सरकार एवं जिला प्रशासन पुरी तरह से तैयार है अपने क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान करने के लिए।
श्री यादव ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को अच्छे से अच्छा किया जा रहा है तथा जो बिमार है उसे ठीक करने की जिम्मेदारी शासन की तथा जो स्वस्थ्य है उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। बीमा को 25 बेड से प्रांरभ कर दिया है तथा 25 बेड जल्द ही प्रारंभ होने वाले है। 20 अप्रैल को नागदा मं जहाॅं एक भी बेड आॅक्सीजन का नहीं था वहीं आज 50 बेड की स्थिति में हम आ गए है। यह एक उपलब्धि है।

बीमा में प्रारंभ होगा 10 बेड आईसीयू
रविवार को नागदा बीमा अस्पताल का निरीक्षण करने तथा सामग्री प्रदान करने हेतु पहुॅंचे सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि बीमा अस्पताल में जल्द ही 10 बेड का आईसीयू प्रारंभ करने की योजना शासन की है। यहाॅं वर्तमान में काफी प्रयासों के बाद बहुत पुरानी मांग को पुरा करते हुए बीमा में अस्पताल प्रारंभ किया गया है जिसका लाभ क्षेत्र के नागरिकों को मिल रहा है। सांसद श्री फिरोजियो ने सभी से टीका अवश्य लगवाने की अपील की।

यह सामग्री प्रदान की
इस अवसर पर बीमा कोविड सेंटर पर श्री यादव, श्री फिरोजिया, भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुडला, पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, बीएमओ डाॅ. कमल सोलंकी, राजेश धाकड, सीएम अतुल, प्रकाश जैन, अशोक मालवीय, हरीश अग्रवाल, मनीष पोरवाल की उपस्थिति में 4 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, 5 ऑक्सीजन सिलेंडर व काढ़े की किट प्रदान की गई।

बाॅक्स
मरीजो के लिए दिया आयुष काढ़ा
बीमाकोविड सेंटर मे भर्ती कोरोना सक्रमितो और घर पर आइसोलेट मरीजो कि इम्युनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से पत्रकार प्रफुल्ल शुक्ला और धनवन्तरी औषधालय के डाॅ. शान्तनु गौतम कि ओर से 50000 किमत का आयुष काढ़ा दिया गया। रविवार शाम को आयुष काढ़ा के पैकेट दिए।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget