नागदा - दिव्यांगजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण शिविर स्नेह में संपन्न



Nagda(mpnews24)। दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों को कोरोना से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन संस्था स्नेह में किया गया।

संस्था स्नेह के संस्थापक एवं ब्लाॅक क्रायसिस मैनजमेंट टीम के सदस्य पंकज मारू ने बताया की केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु दिव्यांगजनों को प्रथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने हेतु विशेष शिविरों आयोजन देशभर में किये जाने के लिए राज्य सरकारों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधीश आशीषसिंह के निर्देश पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 100 दिव्यांगजनों का टीकाकरण किया गया, जिसमें स्नेह के बौद्धिक दिव्यांग एवं शहर के अन्य दिव्यांगजन शामिल थे। इस अवसर पर स्नेह के बौद्धिक दिव्यांग सोनू मारू, डिम्पल हनोतिया, गणेश चैहान, श्रुति निषाद, प्रदीप भाटी, अभिषेक कंठा, सिमरन इंगरे आदि ने कोरोना से बचाव हेतु आम जनता से टिका लगवाने का आग्रह किया।

शिविर का शुभारंभ नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्नेह के परियोजना अधिकारी महेशचन्द्र राठौड़, स्वास्थ्य विभग के नितेश उपाध्याय, नगर पालिका नागदा के ललित पंथी, अनुविभागीय कार्यलय के महेंद्र अरोरा, विप्लव चैहान, मनीष जोनवाल, रमेश सिलावट, सुनील गौतम, रंजीता तंवर, चन्दन सिंह, कमलेश रायकवर, गुडिया शर्मा, जीवेन्द्र बिसेन, पूजा खेरवार, प्रमोद दुबे, दिनेश दस्लानिया आदि मौजूद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget