नागदा - प्राकृतिक आपदाओं से बचना है तो पौधारोपण को जीवन का महत्वपूर्ण अंग बनाऐं



Nagda(mpnews24)।  देश भर में आई प्राकृतिक आपदा कोरोना महामारी से बचने के लिए आॅक्सीजन एक मात्र ही सुरक्षा कवच है और छायादार वृक्ष ही आॅक्सीजन का सूकून देते हैं। इसलिए लक्ष्य मानकर एक छायादार पौधा उचित स्थान जहाॅं उसकी सुरक्षा हो सके अवश्य लगायें, ताकि पौधा बडा होकर वृक्ष का आकार ले व छायादार वृक्ष आॅक्सीजन की पूर्ति करता रहे व प्राकृतिक आपदाताओं का हम हटकर मुकाबला कर सकें।

यह विचार किराना व्यापारी संघ द्वारा मंगलवार को सायं 5 बजे रेल्वे काॅलोनी स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित पौधारोपण के अवसर पर व्यापारियों ने व्यक्त किए। इस अवसर पर संघ प्रवक्ता टीटी पोरवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जामुन, बरगद, आम के पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।

आयोजन में संघ संरक्षक मनोज राठी, सुरेन्द्र कांकरिया, शरण गर्ग, श्याम पोरवाल, घनश्याम राठी, अध्यक्ष महेन्द्र राठौड, अतुल छोरिया, किशोर सेठिया, दशरथ राठौड, राहुल छिपानी, मयूर राठौड, किरण पोरवाल, यशवंत राठौड, दीपेश सोलंकी, मंसूर वजीही, संजय सोनी, सुनील सेठिया, महिला मंडल अध्यक्ष रीमा पोरवाल, मधुबाला भारद्वाज, वंदना पोरवाल, संजना पोरवाल, प्रीति पोरवाल, नीता सेठिया, मंजु पोरवाल आदि मौजुद रहे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget