नागदा - आचार्यश्री के स्वार्गरोहण निर्मित त्रिदिवसीय सेवा कार्य का समापन



Nagda(mpnews24)।  आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी के स्वर्गारोहण निर्मित गु्रप संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा की अगुवाई में नवकार कपल गु्रप द्वारा आयोजित तृतीय दिवसीय सेवा कार्य का समापन मंगलवार शाम 6 बजे झुग्गी बस्ती में निवासरत् बच्चों को आम वितरण के साथ हुआ। 2 क्विंटल आम वितरण करने का लाभ मनोहरलाल रविकुमार कांठेड परिवार ने लिया। यह पहला मौका था जब नगर की एक सामाजिक संस्था ने आचार्यश्री को श्रद्धांजली समर्पित करते हुए आम का वितरण किया।
सेवा कार्य के दूसरे दिन सोमवार सुबह 9 बजे पाल्या रोड़ स्थित गोपाल गोशाला परिसर में गु्रप के बैनर तले गायों को 7 क्ंिवटल तरबूज खिलाया गया। तरबूज खिलाने का लाभ दिगम्बर संघ अध्यक्ष सुनील जैन, स्थानकवासी संघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र सांवेरवाला, मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़, अभय वागरेचा, राजेश धाकड़, दिपक गांग परिवार ने लिया। इस मौके पर नवकार कपल गु्रप के संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा, अध्यक्ष डाॅ. विपिन वागरेचा, सुरेन्द्र संचेती, प्रकाश चपलोत, राकेश औरा, अमित बम, दिपक गांग महावीर गौ सेवा संस्थान के पारस पोखरना, मुकेश बोहरा, मनोज वागरेचा, नितिन बुराड़वन वाला, राकेश वैध आदि उपस्थित थे।

सामयिक के साथ सामूहिक नमस्कार महामंत्र का जाप का आयोजन
जानकारी देते हुए गु्रप अध्यक्ष डाॅ. विपिन वागरेचा ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में लगभग 25 से अधिक जैन संत एवं अनेक श्रद्धालू का स्वर्गवास हुआ है। उनकी आत्म श्रैयार्थ नवकार कपल गुु्रप द्वारा सामूहिक सामयिक एवं नमस्कार महामंत्र जाप का आयोजन जून माह के अंतिम सप्ताह में कोरोना प्रोटोकाल के नियम का पालन करते हुए करवाया जाएगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget