नागदा - नागदा नगर में होगा चंद्रयशविजयजी का साध्वीमंडल सहित चातुर्मास



Nagda(mpnews24)।  परम पूज्य अचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचंद सुरीश्वरजी के आज्ञानुवर्ती एवं हेमेन्द्र सुरीश्वरजी के शिष्यरत्न श्री चन्द्रयशविजयजी एवं जिनभद्रविजयजी का चातुर्मास राजा जन्मेजय की धरा नागदा जं. पर सम्पन्न होगा।
पुज्य गुरूदेव के महाप्रयाण पश्चात् मोहनखेड़ा की पुण्यधरा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं आगामी चातुर्मास की विनंति हेतु नगर के समाजजनों की एक धार्मिक यात्रा श्रीसंघ अध्यक्ष हेमंत कांकरिया के नेतृत्व में निकाली गई। मोहनखेड़ा की पुण्यधरा पर गुरूदेव को भंवरलाल बोहरा, सुनील कोठारी, सुरेश छोरिया, सुशील हिंगड, सरदारमल नागदा, राजेन्द्र कोचर, धनसुख गेलडा, अनोखीलाल पोखरना, सुरेन्द्र कांकरीया, कमलेश नागदा, हर्षित नागदा, कुशल भंसाली, पंकज कोलन, रितेश कोलन, नरेन्द्र संचेती, मयंक कोचर, निखिल मेहता, पंकज बोहरा, आशीष छाजेड़, मुकेश कोचर, सौरभ नागदा, लालचंद कोठारी, सुनील हिंगड, शैलेन्द्र छोरिया, आयुष वागरेचा, प्रितेश लोढ़ा, सुजय कांकरिया, राकेश ओरा सहित कई गणमान्य समाजजनों ने गुरूदेव को श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात् मोहनखेड़ा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवं साधु साध्वीमंडल के समक्ष सोनव वागरेचा द्वारा गुरूगुण का वाचन किया गया एवं श्रीसंघ सचिव मनीष सालेचा व्होरा द्वारा समस्त साधु साध्वी मंडल के समक्ष 2021 के चातुर्मास हेतु श्री चंद्रयशविजयजी को नागदा नगर हेतु प्रदान करने की विनंति वरिष्ठ साधु भगवंत मुनि पियुषचंद्रविजयजी से की गई जिन्होंने नागदा के सुंदर भाव एवं गुरू के प्रति समर्पण को देखते हुए नागदा में चातुर्मास हेतु चंद्रयशविजयजी एवं जिनभद्रविजयजी को प्रदान किया। चातुर्मास के लिये अध्यक्ष हेतु रितेश नागदा एवं सचिव हेतु राजेश गेलडा को नियुक्त किया गया। गुरूदेव का नगर प्रवेश 18 जुलाई रविवार को होगा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget