नागदा - ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा 10 हजार पौधों के रोपण का रखा लक्ष्य, अधिकारियों ने लिया हिस्सा



Nagda(mpnews24)।  ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, बुरानाबाद, स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, महिदपुर रोड एवं लक्ष्य इन्टरनेशनल विद्यालय पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 1600 पौधों का रोपण किया गया तथा उन के संरक्षण का संकल्प लेते हुए ”एक पेड दस पुत्र समान“ विचार को सार्थक करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर-आंगन, खेत-खलियान एवं शासकीय भूमि पर पौधों का रोपण कर पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने का आव्हान किया। आज हम पर्यावरण में जो अस्थिरता देख रहे है जैसे अल्पवर्षा, तापमान में वृद्धि, शुद्ध वायु, पक्षियों के बैठने के लिये वृक्षों की कमी आदि। हम इस अस्थिरता को अधिक से अधिक पौधे लगाकर दूर कर सकते है।


वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चला रहे अभियान
ग्रेसिम उद्योग के ईकाई प्रमुख के सुरेश के नेत्रृत्व एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेन्द्रसिंह रधुवंशी के मार्गदर्शन में ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग क्षेत्र में विकास कार्यो को करने के लिए प्रतिबद्ध है इस श्रृंखला में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षेत्र में 10 हजार पौधे रोपण का लक्ष्य रखा गया है। विभाग द्वारा नागदा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित जगहों पर सामाजिक संस्थाओं एवं ग्रामपंचायतों के सहयोग से पौधा रोपण किया जावेगा।

विभिन्न संस्थाओं के प्रमुखों ने भी की हिस्सेदारी
कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य केबी गुप्ता, विद्यालय परिवार के सदस्य एवं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के प्राचार्य, महाविद्यालय परिवार के सदस्य, छात्र एवं ग्रेसिम सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग की टीम ने उपस्थित हो कर वृक्षा रोपण कार्य किया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, के सदस्यों द्वारा ‘‘युग क्रांति-हरित कांति‘‘ का संदेश देते हुए ग्रेसिम इंण्डस्ट्रिज लिमिटेड नागदा द्वारा क्षेत्र में प्रतिवर्ष 10 हजार पौधे रोपण के लक्ष्य जैसे पुनित कार्य के लिए ‘‘हरित पुरोधा सम्मान‘‘ से सम्मानित किया गया तथा ग्रेसिम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में समाज के सभी वर्गो को आगे आ कर सहभागीता करने की बात कही। पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रेसिम स्टेपल फायबर डिविजन एवं केमिकल डिविजन उद्योग के अरविन्द सिकरवार, जीवन पोरवाल, अजय नागर सहित अन्य अधिकारीगण मौजुद थे।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget