नागदा - 60 लीटर हाथ भट्टी की शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, नागदा पुलिस ने की कार्रवाई



Nagda(mpnews24)।  नागदा मण्डी पुलिस को 60 लीटर हाथ भट्टी की अवैध दारू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी से 60 लीटर शराब, एक मोटर सायकल जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

क्या है मामला
थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरूवार की रात्रि 1.30 मुखबीर से सूचना मिली थी कि दशरथ पिता बालु बागरी निवासी ग्राम चापलाखेडी थाना ताल का काले रंग कि मोटर साँयकल के दोनो तरफ एक-एक काले रंग कि प्लास्टीक कि केन में हाथ भट्टी कि अवैध शराब लेकर उसके गाँव से ग्राम बेरछा में देने के लिए आने वाला है।

टीआई श्री शर्मा ने बताया कि मुखबिर सूचना कि तस्दीक के दौरान ग्राम बैरछा से पहले ग्राम बछोडा के पास आम रोड पर मुखबिर द्धारा बताये हुलिये वाला व्यक्ति जिसकी मोटर सायकल के दोनों तरफ काले रंग की दो प्लास्टीक कि केन बन्धी थी दिखाई दिया। आरोपी ने पुलिस के वाहन को सामने से आता देख मोटर सायकल लेकर ग्राम बछोडा फन्टे तरफ भागा, जिसका पीछा करने पर मोटर सायकल को छोड कर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकडा, नाम, पता पुछने पर उसने दशराथ पिता बालु चन्द्रवशी जाति बागरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम चापला खेडी थाना ताल जिला रतलाम का होना बताया। आरोपी की मोटर सायकल के दोनो तरफ बन्धी दो काले रंग की प्लास्टीक की केन को जांचने पर 30-30 लीटर कुल 60 लीटर हल्के हरे रंग कि मानव जीवन के लिये घातक हाथ भट्टी की महुआ शराब पाई। मौके  पर मय काले रंग कि हीरो होन्डा एचएफ डीलक्स मोटर सायकल नम्बर एमपी13 एमआई-9346 को जप्त कर अपराध घारा 34(2) एंव 49(ए) आबकारी अधिनियम पंजिबद्ध किया गया।

इनकी रही भूमिका
आरोपी को पकडने में उप निरीक्षक राजेश कलमी, प्रधान आरक्षक वैभवसिंह, आरक्षक संदीप यादव, यशपालसिंह सिसोदिया आदि का सहयोग रहा।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget