फ़ातिमा कान्वेंट आईसीएससी के 12वीं के परिणाम मे मनाली पोरवाल पिता कमल पोरवाल को बेस्ट ऑफ़ फ़ोर के आधार पर 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। मनाली का लक्ष्य सीए बनना है और वह इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से जुट भी गयी है। मनाली शुरू से ही पढ़ाई मे अव्वल रहती थी इसी के चलते हाल ही में विद्यालय प्रबंधन द्वारा 30 मार्च को आयोजित फ़ेयरवेल मे मनाली को मिस फ़ातिमाईट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अपनी सफ़लता का श्रेय मनाली ने विद्यालय के शिक्षको कि मेहनत और परिवार द्वारा निरंतर प्रदत्त हौसलो को दिया है। मनाली कि इस सफ़लता पर विद्यालय के शिक्षको, परिवार और शुभचिन्तको द्वारा मनाली को बधाईया प्रेषित की।
नागदा - आईसीएससी बोर्ड परिणाम में बेस्ट ऑफ़ फ़ोर में पाए 94.75 प्रतिशत अंक
फ़ातिमा कान्वेंट आईसीएससी के 12वीं के परिणाम मे मनाली पोरवाल पिता कमल पोरवाल को बेस्ट ऑफ़ फ़ोर के आधार पर 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। मनाली का लक्ष्य सीए बनना है और वह इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से जुट भी गयी है। मनाली शुरू से ही पढ़ाई मे अव्वल रहती थी इसी के चलते हाल ही में विद्यालय प्रबंधन द्वारा 30 मार्च को आयोजित फ़ेयरवेल मे मनाली को मिस फ़ातिमाईट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अपनी सफ़लता का श्रेय मनाली ने विद्यालय के शिक्षको कि मेहनत और परिवार द्वारा निरंतर प्रदत्त हौसलो को दिया है। मनाली कि इस सफ़लता पर विद्यालय के शिक्षको, परिवार और शुभचिन्तको द्वारा मनाली को बधाईया प्रेषित की।
Post a Comment