नागदा - आईसीएससी बोर्ड परिणाम में बेस्ट ऑफ़ फ़ोर में पाए 94.75 प्रतिशत अंक



Nagda(mpnews24) । विद्यार्थियो द्वारा लगातार पिछली कक्षाओ मे अच्छा प्रदर्शन करने का लाभ मिलता ही है और इस बार तो पूरा परिणाम ही पिछले प्रदर्शन पर आधारित है। आईसीएससी के आए रिजल्ट मे भी ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पिछली कक्षाओ मे उच्च अंक प्राप्त किए थे उन्हें उसी प्रदर्शन के आधार पर इस बार भी अच्छे अंक मिले है।
फ़ातिमा कान्वेंट आईसीएससी के 12वीं के परिणाम मे मनाली पोरवाल पिता कमल पोरवाल को बेस्ट ऑफ़ फ़ोर के आधार पर 94.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। मनाली का लक्ष्य सीए बनना है और वह इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से जुट भी गयी है। मनाली शुरू से ही पढ़ाई मे अव्वल रहती थी इसी के चलते हाल ही में विद्यालय प्रबंधन द्वारा 30 मार्च को आयोजित फ़ेयरवेल मे मनाली को मिस फ़ातिमाईट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अपनी सफ़लता का श्रेय मनाली ने विद्यालय के शिक्षको कि मेहनत और परिवार द्वारा निरंतर प्रदत्त हौसलो को दिया है। मनाली कि इस सफ़लता पर विद्यालय के शिक्षको, परिवार और शुभचिन्तको द्वारा मनाली को बधाईया प्रेषित की।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget