नागदा - कलश स्थापना के साथ हुआ चातुर्मास का आरंभ एवं गुरूपुर्णिमा पर गुरूपद महापुजन का आयोजन



Nagda(mpnews24)।  आचार्य हेमेन्द्रसुरिश्वरजी के शिष्यरत्न एवं आचार्य ऋषभचन्द्रसुरिश्वरजी के आज्ञानुवर्ति मुनि चंद्रयशविजयजी एवं जिनभद्रविजयजी के चातुर्मास के अंतर्गत सर्वप्रथम चातुर्मास का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ हुआ जिसका लाभ श्रीमती रेखादेवी कांतीलालजी शाह परिवार मुंबई द्वारा लिया गया, कलश स्थापना के पूर्व श्रीसंघ एवं मुनि भगवंत की उपस्थिति में मनोहरलाल रविकुमार कांठेड़ परिवार के निवास स्थान से मंत्रोच्चार के साथ विधि विधानपूर्वक कलश भरकर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा के रूप में चातुर्मास स्थल पर लाकर स्थापना की गई तत्पश्चात् दिपक स्थापना श्रीमती प्रकाशदेवी नाथुजी संघवी परिवार (रतलाम) द्वारा की गई।
तत्पश्चात् गुरूदेव ने चातुर्मास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए चातुर्मास के महत्व को बताया एवं साथ ही द्वितीय दिन गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरू की महिमा का बखान किया गया एवं तत्पश्चात् दोपहर में गुरूपद महापुजन का आयोजन हुआ जिसका लाभ कांतिलाल सोभागमल मानमल राजेश गेलड़ा परिवार द्वारा लिया गया। मोहनखेड़ा से पधारे विधिकारक ललीतभाई द्वारा पुज्य की निश्रा में 21 जोड़ो द्वारा महापुजन का विधान करवाया एवं प्रत्येक जोड़ो को गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसुरिश्वरजी की गुरूमूर्ति प्रदान की गई। रात्री में भव्य आरती एवं भक्ति का का आयोजन श्री राजेन्द्र सूरि जैन दादावाड़ी महिदपुर रोड़ पर किया गया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget