नागदा - विधायक गुर्जर ने बंद अनारक्षित गाडियों को जनहित में तत्काल प्रारंभ करने हेतुं डीआरएम को लिखा स्मरण पत्र



Nagda(mpnews24)।  विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने पश्चित रेल प्रबंधक रतलाम विनित गुप्ता को स्मरण पत्र भेजकर जनहित में मांग की है कि कोरोना काल लगभग 16 माह से भी अधिक समय से बंद पडी लोकल ट्रेनों को शीघ्र चलाया जाए। पैसेंजन ट्रेनों के बंद होने से खाचरौद, नागदा, रूनखेडा, बेडावन्या, भाटीसुडा, पिपलोदा बागला सहित अन्य स्टेशनों के यात्रियों को उज्जैन, रतलाम, इन्दौर, देवास, भोपाल सहित अन्य शहरों में यात्रा करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है वही सडक मार्ग से मंहगी व रिस्क भरी यात्रा करने को मजबुर होना पड रहा है।

सडक यातायात पर बढा दबाव
श्री गुर्जर ने इस और भी ध्यान आकर्षित कराया कि अनारक्षित ट्रेनों के बंद होने से सडक मार्ग पर यातायात का काफी दबाव हो गया है आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है इससे यात्रियों की जान, माल का खतरा बढ गया है। वहीं रोजगार एवं शिक्षा तथा व्यापारीगणों के लिए रोज का अपडाउन सीजन पासधारियों के सामने बडी समस्या उत्पन्न हो गई है।

कई अनारक्षित यात्री गाडियॉं हैं बंद
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि रतलाम-नागदा के मध्य खाचरौद सबसे बडा रेल्वे स्टेशन है वहीं नागदा जंक्शन रेल्वे स्टेशन मुम्बई, दिल्ली से जुडा हुआ है नागदा औद्योगिक नगर होने से बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, के लोगो का आना, जाना भी बना रहता है। कोरोना महामारी के समय से बंद ट्रेने दाहोद-भोपाल 09339 अप-डाउन दोना, बीना-नागदा-रतलाम-उज्जैन अप डाउन तथा फिरोजपुर-मुम्बई जनता एक्सप्रेस तथा इन्दौर-पूर्ण को पूर्व की भांति खाचरौद स्टॉपेज प्रदान करते हुए शीघ्र संचालन का अनुरोध किया है।

श्री गुर्जर ने पूर्व की तरह सभी यात्री गाडियों में सीजन पास धारकों को पूर्व के अनुसार मासिक शुल्क लेकर वापस बनाए जाने का भी पत्र में अनुरोध किया है।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget