नागदा - गुरू पूर्णिमा पर धार्मिक स्थानों तथा आश्रमों पर छाया उल्लास, गुरूभक्ति के साथ पूजा अर्चना की



Nagda(mpnews24)।  गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरू भक्ति का उल्लास आश्रम तथा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर छाया रहा। चंबल तट नायन डेम के समीप स्थित अयोध्याधाम आश्रम पर महंत नारायणदास त्यागीजी के चरणपूजन एवं वंदना करने हेतु गुरूभक्त बडी संख्या में आश्रम पहुूंचे। चंबल मार्ग पर हनुमानजी के परम भक्त राघवेन्द्रवल्लभ व्यास महाराज के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना व गुरूभक्ति के कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं एवं भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लिया। अन्य स्थानों पर भी गुरूभक्ति तथा आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए श्रृद्धालुओं का जमावडा दिनभर लगा रहा।


नायन डेम के समीप अयोध्याधाम आश्रम पर महंतश्री नारायणदास त्यागी के दर्शन एवं चरणवंदन हेतु गुरूभक्तों के पहुॅंचने का क्रम सुबह जल्द ही आरंभ हो गया था, जो कि देर शाम तक चलता रहा। यहॉं नागदा नगर सहित आस-पास के ग्रामों से सैकडों की संख्या में श्रृद्धालु गुरूभक्ति हेतु आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुॅचे। गुरूभक्तों ने त्यागीजी महाराज के समक्ष शीष नवाकर उन्हें पुष्पमालाऐं पहनाई। गुरूपूजन एवं अभिनन्दन के इस विशेष आयोजन में श्रृद्वालुओं ने यहॉं महंतश्री के सम्मुख वस्त्र, फल, दान दक्षिणा इत्यादी भेंट कर अपनी श्रृद्वा व्यक्त की। इस मौके पर आश्रम पर प्रसादी का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें यहॉं पहुॅंचे श्रृद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही पुण्य लाभ अर्जीत किया। आश्रम में स्थ्ति मंदिरों में भी पूजा अर्चना व भक्ति के कार्यक्रम में श्रृद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।इस अवसर पर गुलब्रेण्डसन कंपनी के यूनिट हेड राजीव पाठक, अनुभव भाले, अनिल शर्मा, गिरधारीलाल शेखावत, युवराजसिंह राणावत सहित अनेक नागरिक तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आऐ गुरूभक्त उपस्थित थे।

चंबल मार्ग स्थित गार्डन पर आयोजित एक कार्यक्रम में हनुमानजी के परमभक्त राघवेन्द्र वल्लभ व्यासजी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में भी धार्मिक उल्लास छाया रहा। यहॉं पहुॅंचने वाले गंुरूभक्तों ने भी श्री व्यासजी के प्रति अपनी श्रृद्धा व्यक्त करते हुए उनकी चरण पूजा की। इससे पूर्व यहॉं सजाऐ गए बालाजी के दरबार में विशेष पूजा एवं हवन का कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन में भी प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी, प्रशांत मेहता, धर्मेन्द गुप्ता, राजेन्द्र चौधरी, चरण सेठ अग्रवाल, लोकेन्द्र पोरवाल, राजेन्द्र मेहता, राजेश सकलेचा, कमलेश जायसवाल आदि गुरूभक्त ने हिस्सा लिया।

मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर ब्रम्हलीन महंत पुष्करानंदजी एवं सुखानंदजी महाराज के समाधी स्थल पर उनके दर्शन एवं पूजन हेतु गुरूभक्तों की भीड उमडी। यहॉं मुक्तेश्वर महादेव मंदिर तथा हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के कार्यक्रम के पश्चात दोनों प्रमुख महंतों की प्रतिमा पर पुष्पमालाऐं अर्पित करते हुए गुरूभक्तों ने उन्हें याद किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मेश जायसवाल, सुल्तानसिंह शेखावत सहित अनेक गुरूभक्त, महिलाऐं यहॉं बडी संख्या में उपस्थित थी। खाचरौद नाके पर स्थित मंदिर पर महंत श्री केशवानन्दजी महाराज की वंदना करने भी गुरूभक्तों की भीड उमडी यहॉं। इस अवसर पर यहॉं हेमलता तौमर सहित बडी संख्या में महिला-पुरूषों ने गुरूजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget