नागदा - शहर की बेटी ने राज्यपाल डॉ. गेहलोत का स्केच बनाकर भेंट किया



Nagda(mpnews24)।  कोरोना काल के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए नागदा शहर की बेटी ने कर्नाटक राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल डॉ. थावरचन्द गेहलोत के चित्र को केनवास पर उकेरा है। जैन समाज की कु. प्रिंसी सकलेचा ने। वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना संक्रमण के प्रकोप के डर को दूर भगाते हुए लॉकडाउन समय का पुरा लाभ उठाया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए डॉ. गेहलोत सहित अनेको भगवान, राजनीतिक एवं फिल्मी हस्तियों के स्केच बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारा। कु. सकलेचा ने दोनो वर्ष के लॉकडाउन काल में अपना पुरा समय स्केच बनाने में ही बिताया।

लगभग 30 स्केच बनाये
कु. सकलेचा द्वारा लॉकडाउन के दौरान 30 के लगभग स्केच बनाये जिसमें भगवान महावीर स्वामी, पार्श्वनाथ भगवान, श्री गणेशजी, भगवान शंकर-पार्वती, भारतमाता सहित देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा फिल्मी हस्तीयो के कई स्केच तैयार किये।

डॉ. गेहलोत को भेंट किया स्केच
कु. सकलेचा द्वारा बनाया गया राज्यपाल डॉ. गेहलोत का स्केच शुक्रवार को उनके नवीन निवास मनोहर वाटिका में पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, राजेश सकलेचा, ओपी गेहलोत, अमित बम, रवि कांठेड़, अंतिमा जैन (मुम्बई), निलेश पोरवाल की उपस्थिति में प्रदान किया गया। स्केच को देखकर डॉ. गेहलोत ने काफी प्रशंसा की एवं कु. सकलेचा को धन्यवाद देते हुए आभार माना तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget