नागदा जं-सोयाबीन फसल में अफलन से हुए भारी नुकसान का सर्वे कराकर फसल बीमा व मुआवजा देने हेतु विधायक गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन



MP NEWS24- नागदा-खाचरौद क्षैत्र के गांवो में सोयाबीन फसल गंभीर बीमारियो के चलते सौ प्रतिशत अफलन (बांझ रह गई) से भारी नुकसान हुआ है।

सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा दिया जाए - गुर्जर
विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा खराब हुई सोयाबीन फसल का तत्काल राजस्व व कृषि विभाग के दल से खेत टु खेत सर्वें कराने तथा किसानो को शीघ फसल बीमा व मुआवजा प्रदान करने हेतु कलेक्टर महोदय के नाम नागदा एस.डी.एम. आशुतोष गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा गया।
श्री गुर्जर ने यह भी बताया कि क्षैत्र के गांवो में कही-कही अतिवृष्टी के कारण तथा मौसम परिर्वतन के कारण भी सोयाबीन फसल में भारी नुकसान हुआ है सोयाबीन में मोजक रोग गिटल-बिटल व पत्ती छेदक इल्लीयॉ सोयाबीन के पौधो के तने में घुसकर पौधो को पूर्ण रूप से खराब कर दिया है वही अफलन व बांझ से भी भारी नुकसान हुआ है।
महंगे भाव का बीज हो गया खराब
गुर्जर ने कहा कि किसानो ने मंहगे भाव में सोयाबीन बीज खाद क्रय कर बुआई की है एक तरफ तो कोरोना महामारी व महगाई ने किसानो की कमर तोड दी है दुसरी तरफ सोयाबीन फसल खराब हो जाने से क्षेत्र के किसान आर्थिक रूप से परेशान अफलन व बांझ रह जाने से क्षेत्र के किसान के माथे पर चिंता की लकीरे स्पष्ट दिखाई दे रही है।
ज्ञापन देकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया
श्री गुर्जर ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया कि क्षैत्र के गांवो में किसानों की खडी सोयाबीन फसल मे पीला मोजक रोग, गिटल-बिटल तथा पत्ती छेदक इल्ली के भारी प्रकोप से फसल बांझ रह गई है अफलन की स्थिति निर्मित हो जाने से क्षैत्र के किसानो में भय का वातावरण निर्मित हो गया है।
कलेक्टर के नाम एस.डी.एम. को दिए गए ज्ञापन में श्री गुर्जर ने तत्काल नुकसान का सर्वे राजस्व एवं कृषि विभाग के दल से सर्वे कराने व क्षैत्र के पीडित किसानो को फसल बीमा व मुआवजा दिलाने की कार्यवाही करने की मॉग की है।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल, ओमप्रकाश मौर्य, युकां शहर अध्यक्ष विशाल गुर्जर, योगेश मीणा, प्रमोदसिंह चौहान, मांगुसिंह गुर्जर, जनपद सदस्य ईश्वरसिंह गुर्जर, कमलेश चावण्ड, रामनाथसिंह नरूका, रमेशचन्द्र चन्देल, उमराव गुर्जर, निलेश गुर्जर, संदीपसिंह नरूका, जगदीश मालवीय, भुपेन्द्र टटावत, जितेन्द्र कुशवाह, जितेन्द्र चौहान, उम्मेदसिंह नरूका, गोपालसिंह गुर्जर, प्रहलाद परमार, जगदीश मालवीय, मोहम्मद रंगरेज, साबीर पटेल, नरसिंह गुर्जर, श्रीपालसिंह ठाकुर, राजदीपसिंह नरूका, संदीप गौतम आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget