नागदा जं.-लापरवाही के चलते युवक को आई चोट, आरोपी पर प्रकरण दर्ज

MP NEWS24- घरेलू गैस एजेंसी द्वारा विभिन्न स्थानांे पर ठिया बनाकर सिलेंडर की सप्लाय की जाती है। ऐसा ही ठिया श्रीराम कॉलोनी और मनोहर वाटिका के गेट पर बनाया हुआ है। जहां कर्मचारी सिलेंडर को उतारने की जगह उन्हें जमीन पर फेंकते हैं। इससे राहगीरों को निकलने के दौरान काफी संभल कर निकलना होता है। शनिवार को कुछ ऐसी ही दुर्घटना एक युवक के साथ हो गयी। इसमंे युवक का पैर फ्रेक्चर हो गया, जिस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। श्रीराम कॉलोनी निवासी लखन पांचाल ने बताया कि उनका भाई धर्मेंद्र पांचाल बाबा रामदेव मंदिर पर फर्नीचर का काम कर शनिवार शाम 4 बजे घर लौट रहा था। इस दौरान गैस एजेंसी के कर्मचारी चार पहिया वाहन से सिलेंडर को फेंककर उतार रहे थे। धर्मेंद्र उनसे बचकर निकला, उसके बाद भी गैस एजेंसी के कर्मचारी रूपेटा निवासी धर्मेंद्र पिता बाबूलाल ने टंकी धर्मेंद्र पांचाल की ओर फेंक दी। इससे उसका पैर कट गया और हड्डी टूट गई। घटना के बाद कर्मचारी भाग गया और अन्य कर्मचारियों ने घायल होने के बाद भी मदद नहीं की। उस समय वहां से गुजर रहे संजय सुलानिया ने अस्पताल पहुंचाया। सरकारी अस्पताल से उसे उज्जैन रैफर कर दिया गया। इसकी शिकायत लखन ने मंडी थाने में की, जिस पर रूपेटा निवासी धर्मेंद्र पर धारा 337 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget