नागदा - देर रात तक कवि संगोष्ठी में गीत, गजल, कविताओं की लगी रही झड़ी



Nagda(mpnews24)।  रविवार को हिन्दी प्रचार सेवा समिति के अध्यक्ष, शिक्षाविद डॉ. पं. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी का जन्मदिवस मंत्रणा साहित्यिक संस्था के फलक तले कल्याण मण्डप सी-ब्लॉक बिरलाग्राम के सभागृह में राजेन्द्र कांठेड़ की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामअवतार शर्मा व विशेष अतिथि कैलाश सनोलिया व अभिभाषक रमेशचन्द्र चन्देल थे। कार्यक्रम में राजेश रंगीला, देवसिंह गुर्जर (टुटियाखेडी), कुंजमोहन, सुन्दरलाल उपाध्याय कोकिल, अरविन्द पाठक, मदन मस्ताना, सुन्दरलाल जोशी ‘सूरज‘, रामअवतार शर्मा, कैलाश सनोलिया, रमेशचन्द्र चन्देल, राजेन्द्र कांठेड़ सभी कवियों ने समसामयिक विषयों पर गीत कविताओं की प्रस्तुती दी। सरस्वती वंदना की प्रस्तुती मदन मस्ताना द्वारा की गई। पश्चात् डॉ. पं. सत्यार्थी का स्वागत कवि मित्रो, अन्य पधारे अतिथियों व परिजनों ने वस्त्रभेंट, चांदी का सिक्का, चलित दूरभाष, कलम, पुष्पगुच्छ आदि भेंट कर शुभकामनाऐं प्रेषित की। अतिथियों का स्वागत हर्षदीप कड़लुआ, दीपक शाक्य, देवेन्द्र पाण्डे, राजुभाई, मनीष शर्मा(सांवेर), आशीष रोहन, संजय शर्मा उज्जैन, ओमप्रकाश, विनोद शर्मा, उमेश शर्मा ने किया। आभार देवेन्द्र पाण्डे ने माना शान्तिपाठ, अल्पाहार के साथ कवि संगोष्ठी सम्पन्न हुई। जानकारी हर्षदीप कडलुआ ने दी।
Ετικέτες

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget