नागदा जं.-कांग्रेसजनों ने 15 दिवस का दीया अल्टीमेटम नहीं तो किया जाएगा एसपी कार्यालय का घेराव नशे के कारोबार से शहरवासियों को बचाने के लिए विधायक ने जमीन पर बैठकर किया आंदोलन

MP NEWS24- भाजपा नेता पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरण का डर दिखाकर क्षेत्र में नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रही है, भाजपा नेताओं के संरक्षण में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, मुख्य मार्ग से लेकर खेल मैदानों तक धड़ल्ले से नशे का कारोबार चल रहा है।

यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने नशे के विरोध में कांग्रेस द्वारा आयोजित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव के दौरान कहीं। श्री गुर्जर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा शपथ लेते वक्त देश सेवा की शपथ ली जाती है लेकिन भाजपा के दबाव में अनैतिक गतिविधियों को मौन रहकर प्रशासन द्वारा प्रश्रय दिया जा रहा है।
अडानी के बंदरगाह से पकडाई 21 हजार करोड के नशीले पदार्थ - स्वामी
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने कहा कि भाजपा का चरित्र इस घटना से उजागर होता है कि विगत दिनों गौतम अडानी के बंदरगाह में 21 हजार करोड़ की लागत का नशीला पदार्थ पकडा गया, लेकिन भाजपा सरकार द्वारा अडानी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई यही हाल नगर का भी है एक तरफ भाजपा नशा कारोबारियों के विरुद्ध ज्ञापन देती है और दूसरी तरफ उन्हीं को संरक्षण देकर खुलेआम शहर में नशे का व्यापार करवाया जा रहा है जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे की गर्त में जा रही है पुलिस प्रशासन 15-20 दिनों में नशा कारोबारियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो उज्जैन पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
शहर में इन स्थानों पर खुलेआम मिल रही नशे की पुडिया
स्वामी ने बताया कि मनोहर वाटिका मोदी खेल परिसर पुराना बस स्टैंड ट्रांसपोर्ट नगर कसाई मोहल्ला विश्वंभर दयाल जीन कृष्णा जीन टावर चेतन पुरा बादीपुरा आजादपुरा ई व जी ब्लॉक की टपरिया गवर्नमेंट कॉलोनी मेतवास और दुर्गापुरा मे धड़ल्ले से भाजपा नेताओं के संरक्षण में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। भैरव को घेराव को जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल जिला कांग्रेस महामंत्री रघुनाथ सिंह बब्बू शहर कांग्रेस अध्यक्ष राधे जायसवाल निशा चौहान कौशल्या ठाकुर ने भी संबोधित किया आभार कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष ओमप्रकाश मौर्य द्वारा माना।
यह थे उपस्थित
आंदोलन में बीपी शुक्ला, सेवालाल यादव, रमेश अखण्ड, सरनामसिंह चौहान, हरहंगी तिवारी, विशाल गुर्जर, मनोज राठी, नरेंद्र गुर्जर, नरेंद्र रघुवंशी, जितेंद्र डागर, साईंराम सेन, पवन गुर्जर, जितेंद्र चौहान, विक्की शुक्ला, मोंटू ठाकुर, जीवन कटारिया, मनोज पांडे, गोपालसिंह कुशवाह, मुन्ना सरकार, प्रीतेश गुर्जर, नवीन सैनी, अंकित सोलंकी, जगदीश मालवीय, असलम खान, सुमन साहनी, श्यामू कटारिया, कमला कुमावत, हेमलता शाक्य, कैलाश राठौर, सुरेंद्र साहनी, राजकुमार गहलोत, पूनम अखंड, कमलेश चावंड, योगेश मीणा, कन्हैया मिश्रा, देवेंद्र नागर, सुल्तान खोकर, फकरु भाई, आयुष मालवीय, दिनेश सुरोलिया, रमेश भाई, प्रकाश ठाकुर, संजय चौधरी, उमराव गुर्जर आदि बड़ी संख्या में आम जनता घेराव में उपस्थित थी। घेराव के पूर्व नागरिकों द्वारा नए और ब्रिज पर नशा कारोबार के विरोध में मानव श्रृंखला बनाई गई तत्पश्चात जुलूस के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget