नागदा जं.-21वीं सदी में हिन्दी का योगदान रू संगोष्ठी आज

MP NEWS24- हिन्दी प्रचार सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ. पं. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हिन्दी पखवाड़े में हिन्दी दिवस समारोह के अंतर्गत 21 सितम्बर सोमवार को अंतरविद्यालयीन नारा लिखो व रांगोली प्रतियोगिता आदित्य विद्या मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय के सभागृह में सम्पन्न हुई। निर्णायक की भूमिका में श्रीमती ऋतु पाण्डेय, अभिभाषक रमेश चन्देल, सुन्दरलाल उपाध्याय कोकिल उपस्थित थे। जिसमें मदरमेरी उ.मा.विद्यालय व आदित्य विद्या मंदिर प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।

डॉ. सत्यार्थी ने बताया कि 22 सितम्बर को लॉयन कमलेश जायसवाल की अध्यक्षता में समिति एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर एवं राजेश धाकड़ के मुख्यातिथ्य में आर्य समाज मंत्री कमल आर्य, अभिभाषक रमेश चन्देल, भूपेन्द्रसिंह राणावत रोहलखुर्द के विशेष आतिथ्य में संगोष्ठी सम्पन्न होगी। अतिथि वक्ता के रूप में शिक्षाविद् बी.एल. परमार नागदा व आर.सी. विश्वकर्मा झोंटावद उपस्थित रहेंगे।
आयोजन को सफल बनाने की अपील संरक्षक हनुमानसिंह शेखावत, अंतरंग प्रमुख गोविन्द मोहता, परामर्शदाता डॉ. एसआर चावला, सचिव सुन्दरलाल उपाध्याय कोकिल, विश्वजीत जायसवाल, विशाल यादव, नरेन्द्र सूयल, रामकृष्ण पंचमणी, कैलाशचन्द्र खनार, आत्माराम अनकिया, विशाल बहल, वीके माहेश्वरी, नीरज सोनी, अग्निवेश पाण्डेय, यशवन्त आर्य, सुरेश रघुवंशी, पार्षद विजय पटेल, जगदीश पांचाल, अशोक शर्मा, विनोद शर्मा, ओमप्रकाश, हर्षदीप, भंवर पांचाल व महिला हिन्दी प्रचारिणी सभा से श्रीमती ममता पोरवाल, पूजा खत्री, पूनम पोरवाल, दुर्गा खिंची, ज्योति शर्मा, रश्मि वैद्य, शीतल गुर्जर, प्रीति जायसवाल, वन्दना शर्मा, श्रीमती सत्यार्थी ने की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget