नवरत्न परिवार का विराट युवा महासम्मेलन 24-25 सितंबर को हरिद्वार में

MP NEWS24-हरिद्वार । जैन समाज की युवा शक्ति को संगठित कर उनकी सकारात्मक उर्जा को जैन समाज के उत्थान ओर परम्पराओं ओर संस्कृति को निरन्तरता देने युवाओं के माध्यम से जिनशासन की सेवा करने ओर युवाओं को प्रेरित कर शक्ति का सदुपयोग कर आगे बढ़ाने का सपना संजोने वाले परम पूज्य आचार्य, भोपावर तीर्थोद्धारक, मालव भूषण, महान तपस्वी श्री नवरत्न सागर सूरीश्वर जी द्वारा ऐसे युवाओं को संगठित कर नवरत्न परिवार का गठन परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर जी के मार्गदर्शन में 12 वर्ष पूर्व किया गया था।

     नवरत्न परिवार का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रति दो वर्ष में आचार्य श्री के निश्रा में होता आया है इस कढ़ी में इस वर्ष का महाअधिवेशन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर प्राकृतिक सौंदर्य का ताज मां गंगा के तट देवभूमि हरिद्वार में दो दिवसीय 24-25 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है। 
युवाओं को संगठन ओर समाज के उत्थान में जोड़ने के उद्देश्यों को लेकर नवरत्न परिवार द्वारा युवाओं का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारत भर के जैन युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान नवरत्न परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रितेश ओस्तवाल व प्रादेशिक कार्यकारिणी द्वारा किया गया। नवरत्न परिवार में जुडे़ युवा जिनशासन के अनेकों महत्वपूर्ण कार्यों को करने में अग्रसर रहता है नवरत्न परिवार का स्नेह मिलन सम्मेलन को युवा महाकुंभ का रूप दिया गया है। इसमें आगामी वर्षो में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने एवं विगत वर्षो में हुए कार्यक्रमों की समीक्षा ओर उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जावेगा।
यह महाकुंभ युवा आचार्य परम पूज्य युवा हृदय सम्राट सूरी मंत्र आराधक श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वर जी महाराज साहब की पावन निश्रा एवं मार्गदर्शन में होगा हजारों युवा हरिद्वार महानगर में एकत्रित होगी।
नवरत्न परिवार के गठन का उद्देश्य वार्षिक गतिविधियां
- भारत भर के 1200 जैन मन्दिरों को जिनालय शुद्धिकरण
- गुरू नवरत्न सागर जी के जन्मजयंति, पुण्यतिथि ओर दिक्षा तिथी पर आयोजन
- विहार करते सभी सम्प्रदाय के जैन साधु साध्वियों की गच्छ पंथ छोड़कर समान भाव से वैयावच्च।
- नोट बुक वितरण योजना
- महामांगलिक की गुरूदेव की परम्परा को निभाते आचार्य श्री विश्वरत्न सागर जी द्वारा महामांगलिक आयोजन में कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता ।
- शासन का स्थापना दिवस उत्साह पूवर्क मनाना।
- अपने-अपने श्रीसंघों में आयोजित धार्मिक आयोजनों में तन-मन-धन से सहयोग करना
- समाज के युवाओं को जोड़कर शासन सेवा में जोड़ना ओर उनकी सकारात्मक उर्जा का शासन सेवा ओर समाज सेवा में उपयोग करना आदि कार्य ।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget