नागदा जं.-7 करोड 50 लाख की लागत से बनने वाले सिविल हॉस्पिटल का निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ पीआईयू के अधिकारियों से चर्चा कर बनाई निर्माण की रूपरेखा

MP NEWS24- 7 करोड 50 लाख की लागत से शासकीय सिविल हॉस्पिटल के नवीन भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं विधायक ने दी जानकारी
यह जानकारी देते हुए रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि बताया कि अस्पताल के नवीन भवन निर्माण में करीब 18 से 24 माह का समय लगेगा। अस्पताल का जी$2 टाईप में मल्टीस्टोरी के रूप में निर्माण होगा। परिसर में नीचे वाहन पार्कींग, लिफ्ट एवं अन्य सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाऐगी साथ ही ग्राउण्ड फलोर पर पार्कीग एवं स्टोर रहेगा। इसी प्रकार प्रथम तल पर ओपीडी, 30 बेड के लिए वार्ड, डॉक्टर्स के चेंबर, लेबर रूम एवं ओटी का निर्माण किया जाऐगा, द्वितीय तल पर 30 बेड वाले वार्डाे का निर्माण होगा। इस प्रकार पुरा अस्ताल 60 बेडेड होगा तथा पुरा एरिया कवर करते हुए निर्माण किया जाऐगा।
अस्पताल संचालन एवं निमार्ण कार्य दोनों कार्य साथ में होंगे
श्री गुर्जर ने बताया कि बुधवार को पीआईयू के अधिकारियों एवं अस्पताल के चिकित्सकों के साथ चर्चा कर अस्पताल का निर्माण प्रारंभ करने हेतु रूपरेखा बनाई गई। अस्पताल को बीमा अस्पताल में शिट नहीं करते हुए अस्पताल के एक हिस्से में संचालित किया जाऐगा जिससे की आम जनता को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में परेशानी न हो। अस्पताल को डिस्मेंटल परिसर में संचालित दुकान संचालकों से चर्चा कर शीघ्र दुकानें खाली करवा कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाऐगा।
अन्य स्थान के चयन एवं कोविड-19 के चलते निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पा रही थी
श्री गुर्जर ने बताया कि कमलनाथ सरकार में पुराने स्थान पर ही सिविल हॉस्पिटल बनाने की स्वीकृति हुई थी, बाद में अन्य स्थान पर बनाने की मांग उठने पर स्थान के चयन एवं कोविड-19 महामारी होने के कारण निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई थी।
विधानसभा में भी उठाया था मामला
श्री गुर्जर ने बताया कि स्थान चयन के संबंध में विगत दिनों विधानसभा में प्रश्न उठाने पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा बताया गया था कि पुराने भवन को तोडकर उसी स्थान पर नवीन भवन का निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया था। इसके पश्चात कलेक्टर आशीषसिंह ने टीएल की मिटिंग में पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे।
यह थे बैठक में उपस्थित
बैठक में पीआईयू के एक्जीक्युटिव इंजीनियर वीडी शर्मा, प्रोजेक्ट इंजीनियर संजय गुप्ता, कंसल्टींग आर्कीटेक्ट सुनील कुमावत सहित बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, डॉ. विनोद लाहिरी, डॉ. विद्या लाहिरी, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, हॉस्पिटल के चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget