नागदा जं-पुराने अस्पताल भवन के स्थान पर नवीन भवन का निर्माण होगा, कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी-विधायक गुर्जर

MP NEWS24- शासन द्वारा नागदा सिविल अस्पताल के निर्माण के लिये 7.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। बुधवार को हुई ट.एल बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने एसडीएम नागदा को निर्देश देते हुए नागदा सिविल हॉस्पीटल की पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर नागदा सिविल अस्पताल भवन का कार्य तुरन्त प्रारम्भ करने व वर्तमान सिविल अस्पताल को बीमा अस्पताल में शिट करने के निर्देश दिए है।

यह जानकारी देते हुए विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने बताया कि नागदा सिविल हॉस्पीटल के नवीन भवन निर्माण हेतू 7.50 करोड रूपये की राशि स्वीकृत की थी लेकिन राजस्व विभाग द्वारा भवन निर्माण हेतू जमीन उपलब्ध ना कराने व वर्तमान भवन को डिस्मेंटल करने के निर्देश ना मिलने के कारण हॉस्पीटल के नवीन भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था।
विधानसभा में उठाया था बिल्डिंग के निर्माण का मुद्दा
श्री गुर्जर ने बताया कि 10 अगस्त 2021 को मेरे द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठाया गया था कि सिविल हॉस्पीटल नागदा का निर्माण कार्य प्रारंभ क्यों नहीं किया जा रहा है ? जबकि अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को तोडकर बनाने का निर्णय रोगी कल्याण समिति व अस्पताल के किरायेदार दुकानदारों द्वारा आपसी सामंजस्य से लिया गया था तथा शासन द्वारा भी पुरानी बिल्डिंग तोडकर नवीन भवन बनाने का निर्णय लिया गया था इसके बावजुद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर सवाल उठाए गए थे। प्रश्न के उत्तर में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा बताया गया था कि नागदा शहर में पर्याप्त भूमि उपलब्ध न होने के कारण पुराने हॉस्पीटल को तोडकर उसी स्थान पर नया भवन बनाने हेतू प्रावधान रखा है, पुराने भवन को तोडने हेतू क्षेत्रांतर्गत उज्जैन लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 1 फरवरी एवं पुनः 26 जुलाई 2021 को बुक वेल्यू के लिए पत्राचार किया गया था तथा 10 मार्च 2021 को भी विधानसभा में पुराने सिविल अस्पताल को तोडकर उसी स्थान पर नये अस्पताल भवन निर्माण की अनुमति देने का प्रश्न उठाकर शासन का ध्यान आकर्षित किया गया था।
कलेक्टर ने दिए निर्देश
सिविल हॉस्पीटल नागदा के नवीन भवन निर्माण हेतू भूमि उपलब्ध कराने या पुराने हॉस्पीटल भवन को डिस्मेंटल कर नवीन हॉस्पीटल भवन बनाने के लिए विधानसभा में भी उठे मुद्दे के पश्चात टी.एल. की बैठक में कलेक्टर द्वारा पुराने हॉस्पीटल भवन को तोडकर नवीन हॉस्पीटल भवन को बनाने तथा वर्तमान सिविल हॉस्पीटल को बीमा अस्पताल में शिट किए जाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget