नागदा जं.-चंबल तट पर गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही दस दिवसीय उत्सव का हुआ समापन

MP NEWS24- दस दिवसीय गणेश उत्सव का अनंत चतुदर्शी पर समापन हुआ। इससे पूर्व दस दिनों तक भगवान गणेशजी को विधी-विधान के साथ स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई। उत्सव के दौरान बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। रविवार को सुबह से ही गणेशजी की प्रतिमाओं को विसर्जीत किए जाने का क्रम प्रारंभ हो गया था। सुबह तेज बारिश में भी प्रशासन एवं नगर पालिका की टीम द्वारा माकुल व्यवस्थाऐं की गई थी। एक दिन पूर्व ही तेज बारिश के बाद नदी में अत्यधिक पानी आ जाने के बाद छोटे बच्चों को विसर्जन करने हेतु प्रतिबंधित कर दिया गया था तथा नगर पालिका के कर्मचारियों ने प्रतिमाओं को विसर्जीत किए जाने में सहायता प्रदान की।

वरिष्ठ अधिकारीयों ने संभाली सुरक्षा की कमान
चंबल तट पर वरिष्ठ अधिकारीगण सीएसपी मनोज रत्नाकर, थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमन्तसिंह जादौन, तहसीलदार आशीष खरे, मुनपा अधिकारी सीएस जाट के अलावा पुलिस प्रशासन एवं नपा के अधिकारियों, कर्मचारियों ने पुरी व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी।
प्रशासन ने की बेहतर व्यवस्था
इस बार गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर प्रशासन ने माकुल व्यवस्था की थी। चंबल तट पर बैरिकेटिंग के अलावा प्रकाश आदि की व्यवस्था भी की गई थी। शहर के मण्डी क्षेत्र में 29 स्थानों पर एवं बिरलाग्राम में 12 स्थानों पर गणेशजी की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया था। साथ ही घरों में भी भगवान गणेशजी की प्रतिमाओं को स्थापित कर दस दिनों तक विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। प्रशासन द्वारा एक ट्राली को भी सजाया गया था जिसमें पूजन सामग्री को एकत्रित किया जा रहा था। प्रतिमाओं के विसर्जन से पूर्व ही उक्त सामग्री को एकत्रित किया गया था।
नपा ने की विभिन्न मोहल्लों में प्रतिमा एकत्रित करने की व्यवस्था
विसर्जन की व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा कोरोना गाइडलाइन का एवं वर्षा ऋतु को देखते हुए श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन वाहन से घर-घर से गणेश जी की प्रतिमाओं को लिया गया एव विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जित किया गया। मुनपा अधिकारी सीएस जाट के मार्गदर्शन में स्वच्छता व नदी प्रदूषित होने को लेकर विशेष ध्यान देते हुए छोटे पुल पर गणेश विसर्जन करने हेतु आये श्रद्धालुओं से फूल माला नारियल को अलग रखवा कर सम्भव गार्डन भेजा गया, जिससे कि फूल से खाद और नारियल से कोको पिट बनाई जाएगी। पुलिया पर बेरिकेड्स लगवाये गए और नपा के लगभग 30 से अधिक कर्मचारियों की 2 शिट में ड्यूटी लगाई गई जिससे की किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही आये श्रद्धालुओं से लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नपकर्मी ने संभाला मोर्चा। इस दौरान नपा के इंजीनियर जी एल गुप्ता, शाहिद मिर्जा, अजित पंचोली, स्वच्छता नोडल अधिकारी निलेश रघुवंशी, जितेंद्र पटेल, स्वच्छता निरीक्षक कन्हैयालाल चौहान राकेश पंवार, सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे, पवन भाटी, टाइम कीपर रईस कुरेशी, जितेंद्र ओरा संदीप चौहान कमल मकवाना आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget