नागदा-हिन्दी दिवस से हिन्दी पखवाड़े में होंगे कई कार्यक्रम।

MP NEWS24- हिन्दी प्रचार सेवा समिति नागदा के अध्यक्ष डॉ. पं. लक्ष्मीनारायण सत्यार्थी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 1990 ईसवी से स्थापित नगर की गैरराजनीतिक साहित्यिक संस्था हिन्दी प्रचार सेवा समिति प्रतिवर्षानुसार इस बार भी आर्य समाज, लायंस क्लब व मंत्रणा साहित्यिक संस्था के संयुक्त सहयोग से 14 सितम्बर हिन्दी दिवस से 30 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़े में कई रचनात्मक साहित्यिक कार्यक्रम संपादित होंगे।  जिसमें नारा लिखो प्रतियोगिता, हिन्दी शुद्ध लेखन, कहानी प्रतियोगिता, स्वरचित काव्यपाठ, वाणी महासंग्राम,  हिन्दी महारानी काव्यनिशा, धार्मिक श्रृंगार, थाली सजाओ, मेहन्दी, रांगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा।

वहीं हिन्दी का 21वीं सदी में उज्ज्वल भविष्य व भिन्न भाषा होने पर भी भावो के सुगम सम्प्रेषण में हिन्दी मददगार विषयो पर संगोष्ठी भी होगी। जिसमें भारत के ख्यातनाम साहित्यकार व हिन्दी विशेषज्ञो की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
आयोजन को सफल बनाने की अपील संरक्षक हनुमानसिंह शेखावत, अंतरंग प्रमुख गोविन्द मोहता, परामर्शदाता डॉ. श्रीचंद चावला, सचिव सुन्दरलाल उपाध्याय कोकिल, युवराजसिंह राणावत, नरेन्द्र सूयल, विश्वजी जायसवाल, बी. के. माहेश्वरी, नीरज सोनी, कैलाशचन्द्र खनार, राजेन्द्र कांठेड़, यशवन्त आर्य, आत्माराम अनकिया, अशोक शर्मा, निरंजनसिंह चौहान, सुरेश रघुवंशी, पटेल रामसिंह आर्य, भंवर पांचाल, वैद्य अग्निवेश पाण्डेय व महिला हिन्दी प्रचारिणी सभा से ऋतु पाण्डेय, ज्योति शर्मा, संगीता शर्मा, वंदना शर्मा, शीतल गुर्जर, कविता गायकवाड, श्रीमती सत्यार्थी, कांता वर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget