नागदा जं-उत्कृष्ट कार्यो हेतु समाज के वरिष्ठजनों को शेखावत ने करवाया कर्नाटक के राज्यपाल के करकमलो से सम्मानित वरिष्ठजनों के लिए भारत सरकार ने प्रारंभ की हैं कई योजनाऐं - डॉ. गेहलोत

MP NEWS24- वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर महासंघ के तत्वाधान में संरक्षक केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश कर्मकार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य मंे तीन दिवसीय वरिष्ठ नागरिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजन के पहले दिन गुरुवार को समाज मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान संरक्षक शेखावत के माध्यम से कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल डॉ. गेहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने कई योजनाएं वरिष्ठजनों के लिए लागू की है, जिनका लाभ वरिष्ठ नागरिकों को लेना चाहिए। उन्होंने मंच से कहा कि योजनाओं का लाभ लेने में यदि कोई परेशानी आए तो श्री शेखावत से मिले, क्यांेकि उन्हें वरिष्ठजनांे के लिए लागू योजनाओं की काफी जानकारी है। स्वागत भाषण महासंघ संरक्षक श्री शेखावत ने दिया। संचालन सचिव गिरधारीलाल सोनी ने किया। आभार अध्यक्ष गिरधारीसिंह शेखावत ने माना।
इन्हें किया सम्मानित
वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठजनांे का सम्मान किया गया। जिसमें हरिकिशन मेलवाणी बड़नगर, मातादीन जोशी, मनोहरलाल कांठेड़, हनुमानप्रसाद शर्मा, हरबंससिंह शर्मा, एचडी चौपड़ा, राधेश्याम गगराड़े, उपेंद्रसिंह राठौड़, हरदेश कुमार गुप्ता, प्रहलादचंद राठी, मोहनलाल शर्मा, बसंतीलाल शर्मा, केसी भट्ट, नंदलाल पांचाल, कन्हैयालाल चौहान, पुरणमल शर्मा, रघुनाथ धवन, आनंद हरि, गंगाराम गुर्जर, नारायणसिंह रघुवंशी, हाजी रौनक अली, भूपेंद्र, अमृतदेवी मारू, जितेंद्र नरुका का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में इन्होंने की शिरकत
रांगोली गार्डन में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक लालसिंह राणावत, दिलीपसिंह शेखावत, डॉ. तेजबहादूरसिंह चौहान, ओमप्रकाश ओझा, डीके शर्मा, जोधसिंह राठौड़, बसंत रघुवंशी, सत्यनारायण शर्मा, बलविंदरसिंह सलूजा, विनयसिंह, प्रेम भाटिया, सुरेश शर्मा, पारसनाथ साहू, विजय पाराशर, जयभगवानसिंह निर्वाण, अशोक गुर्जर, सत्यनारायण परमार सहित बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में विशेष योगदान मोतीसिंह शेखावत, जितेंद्रसिंह कुशवाह, रामसिंह शेखावत, प्रकाश राठौर का रहा।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget