नागदा जं.-निजी प्लॉट पर चुरी खाली करने आया ट्रक फंसा

MP NEWS24- महिदपुर रोड के एक निजी प्लॉट पर चुरी खाली करने आऐ सचिन पाटनी का एक डम्फर अत्यधिक भारी होने के कारण जमीन में धंस गया तथा वहीं पर फंस गया।

मामले में प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि शनिवार को उन्हेल सचिन पाटनी का चुरी का डम्फर जिसका क्रमांक एमपी13 जीए 7056 बताया गया है पुरा फुल भरकर महिदपुर रोड स्थित एक निजी प्लॉट पर खाली करने के लिए पहुॅंचा था। डम्फर को रिवर्स लेने के दौरान समीप ही स्थित नपा के नाले की फर्श टुट गई तथा डम्फर का पिछला पहिया उसमें काफी धंस गया। डम्फर में चुंकी काफी चुरी भरी हुई थी जिसका वजन भी अत्यधिक था। ऐसे में डम्फर घंटों तक वहीं फंसा रहा तथा उसे खाली भी नहीं किया जा सका था। बताया जाता है कि शहर में इन दिनों कई डम्फर ओव्हर लोड होकर माल का परिवहन कर रहे हैं जिसके चलते शहर की सडकें तो बर्बाद हो ही रही है साथ ही अन्य शासकीय संपत्ति को भी गहरा नुकसान पहुॅंच रहा है। गौरतलब है कि जिस नाले में डम्फर धंसा है वह करोडों की लागत से नपा द्वारा बनाया गया है। ऐसे में डम्फर से नाला क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र की कई कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी पर असर पड सकता है तथा मौसम परिवर्तन के इस दौर में इसका विपरित प्रभाव भी नागरिको ंपर पडेगा। ऐसे में नपा प्रशासन द्वारा उक्त डंम्पर चालक पर कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द नाले को सुधारना चाहिए।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget