नागदा जं.-शितलानन्द व्यायामशाला पर हुआ ब्राह्मण भोज

MP NEWS24- शितलानन्द व्यायामशाला पर बुधवार को सर्वपीत्र अमावस्या पर व्यायामशाला के प्रथम गुरू व संस्थापक दिवंगत शीतलगुरू महाराज का श्राद्ध किया गया। इस मौके पर सुबह 11 बजे गुरू महाराज की आरती हुई, जिसके पश्चात ब्राह्मण भोज हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत, हिन्दु जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष भैरूलाल टाक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक केशव चौहान, जिला सहकार्यवाह विशाल बहल, विहिप नेता अजय जाटवा, माधवजी, भाजपा नेता विजय पोरवाल, कांग्रेस नेता रणजीत गुर्जर (सेठी), मंगेश यादव प्रेस क्लब के सलीम खान, दीपक चौहान, शितलानन्द व्यायामशाला के जग्गा पहलवान, जीवनसिंह सोलंकी, रविन्द्रसिंह रघुवंशी, रोहित शर्मा, हनी मालवीय, मंगल कछावा, मनीष धाकड, गोपाल केवट, शंकरदास व्यायामशाला के धर्मेश टाक, पवन पुत्र व्यायामशाला के विनाद प्रजापत, लक्की, विकट हनुमान व्यायामशाला के मुकेश प्रजापत, विजय हनुमान व्यायामशाला के प्रदीप बडगोत्या आदि मौजुद थे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget