नागदा जं-फायर मॉकड्रिल के दौरान ग्रेसिम प्लांट में खुद मौजूद रहे श्रम विभाग के प्रमुख सचिव

MP NEWS24- ग्रेसिम उद्योग के सीएस टू विभाग में बुधवार को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर सीएसटू टैंक नं. 3 में लगी आग के बाद अनियंत्रित स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयासों को समझने के लिए श्रम विभाग, भोपाल के प्रमुख सचिव सचिन सिन्हा स्वयं मौजूद रहे। श्री सिन्हा के साथ स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद शर्मा, सहायक श्रम आयुक्त भानू प्रताप सिंह एवं सहायक डिप्टी डायरेक्टर हिमांशु सोलोमन भी उपस्थित थे।

अन्य इकाई के सुरक्षा विभाग को भी रखा अलर्ट पर
आपातकालीन मॉकड्रिल रिहर्सल में संस्थान के अलावा नगर की अन्य औद्योगिक इकाई केमिकल डिवीजन, लेंसेक्स एवं आर सी एल के सुरक्षा विभाग को भी अलर्ट मोड पर रखा गया। प्रबंधन द्वारा उद्योग में निर्मित हुई आपातकालीन स्थिति से स्थानीय शासन एवं प्रशासन को भी निर्धारित समयावधि में तत्काल सूचित कर अवगत करवाया गया। इस मौके पर उद्योग के अग्निशमन विभाग के साथ स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मॉकड्रिल रिहर्सल में संस्थान के उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सहायक उपाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा, सुरक्षा महाप्रबंधक दिनेश कुमार चौबे, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास, सिक्युरिटी हेड कर्नल अनिल निकम ,महाप्रबंधक शैलेन्द्र देशलहरा, राजीव नयन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget