नागदा जं.-अमन, चैन की दुआ कर मनाया ईद मिलादुलनबी का पर्व

MP NEWS24- शहर में ईद मिलादुलनबी का पर्व अमन, चैन की दुआ कर मनाया गया। कोरोना गाईड लाईन के चलते इस वर्ष भी मुस्लिम समाजजनों द्वारा जुलुस का आयोजन नहीं किया, लेकिन मोहल्लों में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पर्व को उल्लास के साथ मनाया। शहर के अलग-अलग मोहल्लों में मदरसे के बच्चेे हाथों में झंडा लेकर निकले। जिनका मार्ग पर जगह-जगह सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कुछ स्थानों पर केक काटकर उत्साह का इजहार किया।

ईद मिलादुल नबी पर्व को लेकर शहर में इस बार खासा उत्साह दिखाई दिया। प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन के चलते इस वर्ष भी बड़ा चल समारोह तो नहीं निकला, लेकिन मोहल्ले में मदरसे के बच्चों ने छोटा सा जलसा जरूर निकाला, जिसका विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जलसे में शामिल नन्हें नन्हें बच्चे सुबह से आकर्षक परिधानों में सजे संवरे दिखाई दिए। चंबल मार्ग स्थित टेलीफोन टॉवर के सामने, जबरन कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जलसा निकला।
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कोई पैगंबर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के तरानों को सुनने में मग्न था तो कोई ताशों की थाप पर खुशी का इजहार कर रहा था। इस दौरान युवाओं ने आतिशबाजी कर उत्साह दिखाया। गौसिया मदरसे के जलसे में हाजी हमीद कुरैशी, पेश ईमाम शकील एहमद सा., इब्राहीम कादरी आदि मौजूद रहे। जलसे के समापन अवसर पर समाजजनों ने सामुहिक रुप से विश्व शांति एवं अमन चौन की दुआ की।
जामा मस्जिद रोड़ पर हुआ मिठाई का वितरण
जामा मस्जिद सदर मुन्ना लाला एवं सचिव अजमद लाला के मार्गदर्शन में जन्मेजय मार्ग पर दिनभर मिठाई व हलवे का वितरण किया गया। इस दौरान पेश ईमाम इलियास साहब, जाकीर गुड्डु, साजिद लाला, शाकीर मुंसरी, रशीद मंसुरी, शाहिद मंसुरी, इकबाल मंसुरी आदि मौजुद थे। मदीना मस्जिद नई दिल्ली में पेश ईमाम हाफिज शोएब बरकाती, हाफिज़ असद बरकाती, हाफिज बिलाल बरकाती के मार्गदर्शन में केेक काटकर ईद मिलादुनबी की खुशियां बांटी। इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने जोरदार आतिशबाजी की।
इन्होंने संभाली सुरक्षा की कमान
सुरक्षा की कमान एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर, तहसीलदार आशीष खरे, टीआई श्यामचंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार निनित छलोत्रे, बिरलाग्राम इंचार्ज टीआई आरके सिंगातव के अलावा दोनों थानों के पुलिस बल ने संभाल रखी थी।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget