MP NEWS24- शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल जिला नागदा द्वारा बस स्टेण्ड पर जम्मू कश्मीर में आतकंवादियों द्वारा चिन्हित करके हिन्दू समाज के लोगो की, की जा रही हत्या के विरोध में देश व्यापी प्रदर्शन के अन्तर्गत नागदा में भी आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। उक्त प्रदर्शन में बजरंग दल नागदा के कार्यकर्ताओं ने नारे बाजी कर जम्मू कश्मीर में हो रही हत्याओं के खिलाफ मोर्चा खोला।इस अवसर पर विहिप जिला अध्यक्ष भंवरलाल अटोलिया, जिला संयोजक जीवन सिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रमेश प्रजापत, जिला सुरक्षा प्रमुख राकू चौधरी, जिला सहसंयोजक विशाल सिंह, धमेन्द्र चौधरी, श्रवण शर्मा, मुकेश देवड़ा, मुकेश संगीतला, प्रदीप पाटीदार, हरिश मोरवाल, डी.के. चौधरी, मनीष व्यास, उदित यादव, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, आकाश चौहान, दीपक परमार, प्रिंस पाल, विपिन लश्करी, दिव्यांश पंवार, नितिन पटेल, रितिक सेठिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें। कार्यक्रम की जानकारी उदित यादव द्वारा दी गई।
Post a Comment