MP NEWS24- लायंस ऑफ नागदा की स्थाई परियोजना और देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित संस्था स्नेह में बौद्धिक दिव्यांगजनों को प्रशिक्षित करने वाले शिक्षको को तैयार करने हेतु स्नेह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय पुनर्वास परिषद् से अनुमोदित विशेष शिक्षा में डिप्लोमा के पाठ्यक्रम को प्रारंभ किया गया है।स्नेह के उप निदेशक प्रशासनिक एवं कोर्स समन्वयक महेशचन्द्र राठौर ने बताया कि स्नेह प्रबंधन समिति द्वारा यह महसूस किया जा रहा था कि हमारे क्षेत्र में बौद्धिक दिव्यांगजनों की जनसंख्या के अनुपात में उन्हें और उनके अभिभावकों को उचित मार्गदर्शन एवं साज संभाल करने हेतु प्रशिक्षित मानव संसाधन की अत्यधिक कमी है।
प्रायवेट स्कूल में भी एक विशेष शिक्षक का होना अनिवार्य किया गया
स्नेह संस्थापक पंकज मारू ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के पारित होने के पश्चात् हर सरकारी एवं प्रायवेट स्कूल में भी एक विशेष शिक्षक का होना अनिवार्य किया गया है, जिससे इस क्षेत्र में युवाओ के लिए रोजगार के अवसर में भी वृद्धि होगी। 2021 में देश में लगभग 11 लाख सरकारी एवं 4 लाख प्राइवेट स्कूल है कितु देश में भारतीय पुनर्वास परिषद् से पंजीकृत विशेष शिक्षको की संख्या सिर्फ डेढ़ लाख है। इससे स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों की अत्यधिक कमी है और भविष्य में इसमें रोजगार की अपार सम्भावना है। स्कूल के अतिरिक्त विशेष बच्चों हेतु संचालित संस्थानों, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, समेकित क्षेत्रीय केंद्र, राष्ट्रीय संस्थानों एवं होम बेस्ड प्रोग्राम हेतु भी इन विशेष शिक्षकों की आवश्यकता होती है।
प्रवेश हेतु आवश्यक अहर्ताए
कोर्स समन्वयक राठौर के अनुसार दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंटलेक्चुअल डिसेबिलिटी में स्नेह में उपलब्द्ध 30 सीटों पर प्रवेश हेतु कक्षा 12 वी में किसी भी संकाय में 50 प्रतिशत अंको के साथ उतीर्ण होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों हेतु 45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इस हेतु भारतीय पुनर्वास परिषद् की वेब साईट ूूू.तमींइबवनदबपसण्दपबण्पद पर 11 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। 15 नवम्बर को राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जावेगा। उन्होंने शहर के युवाओं से इस क्षेत्र में आकर करियर बनाने की अपील करते हुए अधिक जानकारी हेतु स्नेह में संपर्क करने का अनुरोध किया है।
Post a Comment