MP NEWS24- दिव्यांगता के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह, लायंस क्लब नागदा ग्रेटर, लियो क्लब नागदा ग्रेटर एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के कोरोना से बचाव के दोनों टीके पूर्ण होने पर राशन किट वितरण कार्यक्रम स्नेह में संपन्न हुआ।स्नेह के प्रशासनिक उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़ ने बताया की कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा निरंतर कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में स्नेह संस्थापक एमजेएफ लायन पंकज मारू की पहल पर वॉईस ऑफ़ सेप के सहयोग से वेक्सिनेशन करवाने वाले 500 दिव्यांगजनों को 750 रूपये मुल्य की राशन किट का वितरण पूर्व में भी किया जा चूका हैं। जिसमें चावल, आटा, मूंग-तुवर दाल, चाय पत्ती, शक्कर, तेल, साबुन सहित फेस मास्क आदि सामग्री प्रदाय की गई। जिससे नागदा एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों के दिव्यांगजन टीकाकरण शिविर में शामिल होकर कोरोना के दोनों टीके लगवा रहे है।
कार्यक्रम में लायन झोन चेयर पर्सन विनयराज शर्मा ने नागरिकों से कोरोना से बचाव के दोनों टिके लगवाने की अपील कर 36 दिव्यांगजनों को 27 हजार रूपये की लागत की राशन किट का वितरण किया। कार्यक्रम में लायन झमक राठी, लायन राजेश मोहता, लियो अध्यक्ष हर्षल धाकड़, शुभम सकलेचा, स्नेह की उपनिदेशक अकादमिक निति डेनियल, परियोजना अधिकारी विप्लव चौहान, चन्दनसिंह, गौरव नागर आदि का विशेष सहयोग रहा।
Post a Comment