MP NEWS24- मंगलवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, सोमवार को जहॉं अच्छी धुप व तापमान में काफी तेजी थी वहीं मंगलवार को आसमान में बादलों ने फिर से डेरा डाल दिया था, जिसके बाद सर्द मौसम की वापसी हुई है। हालांकि रात्री के तापमान में भी काफी गिरावट महसुस की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने बुधवार एवं आगामी दो-तीन दिन के भीतर बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान लगाया है।नगर में सोमवार को दिनभर तेज धूप निकलने के बावजूद तेज हवा के कारण दिन में तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम हो गया। जिसके कारण दिन में भी हल्की ठंडक महसूस होने लगी। इधर रात के तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की कमी आई। जिसके कारण लोगों को पूरी रात ठिठुरन वाली सर्दी महसूस होती रही। रविवार-सोमवार की रात तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सोमवार अलसुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके पहाड़ी इलाकों में टकराने से 2 से 4 दिसंबर के बीच बर्फीली हवा आना शुरू हो जाएगी। इसके साथ बादल छाने और हल्की बारिश होने की भी संभावना है।
Post a Comment