MP NEWS24- महासति पुण्यशिलाजी ने धर्मसभा में कहा कि मानव को पाप से डरना चाहिये लेकिन पापियों से नहीं भय खाना चाहिये। वह जो भी कर रहा है उसका कारण अज्ञानता है। महासति आस्थाजी ा. ने कहा कि ज्यादा अधिक निद्रा एवं कम निद्रा दोनो नुकसानदायक है। हमें ध्यान करते समय ध्यान में मग्न रहना चाहिये लेकिन निद्रा से दुर रहना चाहिये । महासति मधुर गायिका चतुर्गुणाजी म.सा. के धार्मिक गीत ‘ए मालिक तेरे बगैर हम‘ पर सबका मन मोह लिया।स्थानकवासी जैन समाज के मीडीया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि श्रीमती जतनबाई वौरा के अठ्ठाई तपस्या उपवास पूर्ण किया। तेले की लड़ी में श्रद्ध संघवी की चल रही है एवं आगत अतिथियों एवं गुरूभक्तों के अतिथि सत्कार का लाभ गंभीरमल अनिलकुमार पावेचा ने लिया।
Post a Comment