MP NEWS24- प्रशासन डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण उनके परिनिर्वाण दिवस 6 दिसम्बर के पूर्व तथा महाराणा प्रताप व राजा जन्मेजय की प्रतिमा का अनावरण 6 दिसम्बर बाद शीघ्रता-शीघ्र कराने हेतू कार्यवाही करने का आग्रह किया है।श्री गुर्जर ने कहा है कि करीब एक वर्ष से डॉ. भीमराव अम्बेडकर, राष्ट्रीय गौरव महाराणा प्रताप व राजा जन्मेजय की प्रतिमाएं उद्घाटन के इंतजार में परदे में रखी गई है जो कि इतने समय रखना महापुरूषों का अपमान है इनकी मुर्तियों का शीघ्र अनावरण किया जाना चाहिए जिससे कि श्रृद्धा रखने वाले वहां जाकर सिर झुका सके।
श्री गुर्जर ने कहा है कि जनता द्वारा विरोध करने पर अब उद्घाटन की बात कही जा रही है अभी भी समय निश्चित नहीं है। 6 दिसम्बर को बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस है इसके पूर्व ही प्रशासन को इसका उद्घाटन कराना चाहिए क्योंकि संविधान दिवस पर भी संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा परदे में होने के कारण उन पर श्रृद्धा रखने वाले लोग माल्यार्पण नहीं कर सके है। कम से कम बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस के पूर्व बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण श्रृद्धालुओ की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को तत्काल करवाना चाहिए तथा महाराणा प्रताप व राजा जन्मेजय की प्रतिमाओं का अनावरण बाद में किसी मंत्री से करा लेना चाहिए। पूर्व में नागदा से ही थावरचन्द गेहलोत केन्द्रीय मंत्री थे उस समय प्रतिमाओं का अनावरण नहीं करवाया गया अब केन्द्रीय मंत्रियों को लाने की बात कही जा रही है।
Post a Comment