MP NEWS24- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा विगत दिनो प्रदेश के ग्रामवासियों के लिये भू अधिकार योजना का शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत उन ग्रामीणो को आवास हेतु ग्रामीण प्लॉट योजना के अन्तर्गत प्लॉट उपलब्ध कराये जायेंगे जिनके पास प्रदेश में स्वयं के मकान नहीं है। आवासीय भूखण्ड के लिये वे ही ग्रामीण आवेदक परिवार इसके लिये पात्र होंगे जो निम्नलिखित शर्ताे का पालन करेंगे।जो ग्रामीण गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है, आवेदक परिवार के पास 5 एकड से कम भूमि हो, आवेदक परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस दुकान से राशन प्राप्त करने की लिये पात्रता पर्ची धारित करता हो, आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं हो, आवेदक परिवार को कोई भी सदस्य शासकीय सेवा में नहीं हो, आवेदक का नाम उस ग्राम में जहां वह आवासीय भूखण्ड चाहता है दिनांक 01 जनवरी 2021 तक की मतदाता सूची में नाम दर्ज हो, आवेदक परिवार के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं राशन कार्ड की छायाप्रति आवश्यक होगी,
विनय लक्की गुर्जर ने समस्त ग्रामीण परिवारो से अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री की जनहितैषी योजना का लाभ लेकर अपने परिवार के लिये आवासीय भूखण्ड प्राप्त करने हेतु शीघ्र आवेदन करें।
Post a Comment