नागदा जं.-कोरोनाकाल में दिवंगत हुए अनिल की बहन की मदद हेतु एक बार और आगे आया मोहनश्री फाउण्डेशन

MP NEWS24- पिछले कोरोना काल में दिवंगत हुए मेहतवास निवासी अनिल साहनी की बहन की एक बार पुनः मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा मदद की गई।  

उक्त जानकारी देते हुए मोहनश्री फाउण्डेशन के संचालक मनोज राठी बारदानवाला ने बताया कि गत कोरोना काल में मेहतवास निवासी अनिल साहनी की दुखद मृत्यु हो गई थी। मृतक अनिल द्वारा बिमारी के दौरान एक भावुक विडियो बनाकर सोश्यल मीडिया पर डाला था जिसमें उसने अपनी इकलौती बहन को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उस समय शासन द्वारा भी चिकित्सा सहायता अनिल को उपलब्ध कराई थी किन्तु उसकी जान नहीं बच सकी थी। अनिल की मृत्यु के बाद उसकी बहन जिसकी दोनो किडनिया खराब थी एवं प्रतिमाह डायलिसिस हेतु जाना पड़ता था।
श्री राठी ने बताया कि लगभग चार माह पूर्व अनिल की मृत्यु के बाद वे उसकी बहन से जाकर मिले थे और उससे बात की तो उसने बताया कि मुझे हर सप्ताह रीनोक्रिट नामक इंजेक्शन लगते है जो कि बाजार में काफी उंचे दामो पर मिलते है। तब मोहनश्री फाउण्डेशन द्वारा 11 हजार रूपये की कीमत के 20 इंजेक्शन उपलब्ध करवाये गये थे।
श्री राठी ने बताया कि 8 दिन पूर्व पुनः अनिल की बहन का मदद हेतु मेसेज आया था। तब उन्होने वापस से 10 हजार रूपये की कीमत के 15 इंजेक्शन उपलब्ध करवाये गये ।
श्री राठी ने बताया कि एक इंजेक्शन का बाजार मूल्य लगभग 2000 रूपये है फिर भी कृष्णा मेडिकल के संचालक ने जब राठी ने निवेदन किया तो उन्होंने राठी को रियायती दरो पर उक्त इंजेक्शन उपलब्ध करवाये गये।
गौरतलब है कि राठी परिवार द्वारा स्व. श्री मोहनलाल राठी की स्मृति में मोहनश्री फाउण्डेशन के माध्यम से सेवा कार्याे को अंजाम दिया जाता है। जिसके लिये किसी भी बाहरी सहायता नहीं ली जाती है।

Post a Comment

[blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget